'पेंसिल' से भी पतला होगा ये iPhone, वायरल हो रहा फर्स्ट लुक, क्या यही होगा दुनिया का सबसे पतला iPhone? here is a iPhone hands on video of iPhone 17 Air leaked could be slimmer than a pencil, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is a iPhone hands on video of iPhone 17 Air leaked could be slimmer than a pencil

'पेंसिल' से भी पतला होगा ये iPhone, वायरल हो रहा फर्स्ट लुक, क्या यही होगा दुनिया का सबसे पतला iPhone?

Apple का iPhone 17 Air पहले से ही सुर्खियां बटोर रहा है। अब एक नए हैंड्स ओन वीडियो के जरिये खुलासा हुआ है कि यह आईफोन पेंसिल से भी पतला हो सकता है। iPhone 17 Air सिर्फ़ 5.65mm मोटा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
'पेंसिल' से भी पतला होगा ये iPhone, वायरल हो रहा फर्स्ट लुक, क्या यही होगा दुनिया का सबसे पतला iPhone?

Apple के अगले iPhone लाइनअप आने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन iPhone 17 Air पहले से ही सुर्खियां बटोर रहा है। अब इस बार एक नए हैंड्स ओन वीडियो के जरिये खुलासा हुआ है कि यह आईफोन पेंसिल से भी पतला हो सकता है। ऑनलाइन एक नया लीक सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह iPhone 17 Air की डमी यूनिट है।

Unbox Therapy के टेक YouTuber Lewis Hilsenteger द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि iPhone 17 Air का सिर्फ़ 5.65mm मोटा है। अगर यह सच निकला, तो 17 Air पेंसिल से भी पतला होगा, जो आमतौर पर 6mm मोटी होती है। इस वीडियोमें iPhone 17 Pro Max मॉडल के बगल में iPhone 17 Air डमी को पकड़े हुए - जो लगभग 8.75mm मोटा है। यह फोन दुनिया सबसे पतला आईफोन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:21,999 रुपए में खरीदें Stylus के साथ आने वाला Motorola का पहला फोन

चल रही अफवाहों के अनुसार, Apple ने iPhone 17 Air पर रियर कैमरा सेटअप को छोटा कर दिया है, यह केवल एक रियर कैमरा से लैस किया है। ऐसी भी अटकलें हैं कि आईफोन 17 एयर की बैटरी अन्य मॉडलों के मुकाबले छोटी हो सकती है।

Apple कथित तौर पर iPhone 17 Air को Plus मॉडल के रूप में पेश कर रहा है, जो पिछले कुछ वर्षों से iPhone परिवार का हिस्सा रहा है। इसका मतलब यह होगा कि Apple इस बार 17 सीरीज के तहत स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट के साथ Air को एक नए हल्के वैरिएंट के रूप में पेश करेगा, जिसमें स्पेक्स से ज़्यादा डिज़ाइन पर ध्यान दिया जाएगा।

कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन टॉम्स गाइड की एक रिपोर्ट बताती है कि Apple इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा iPhone 16 Plus के करीब रख सकता है, जिसकी कीमत अमेरिका में लगभग 899 डॉलर और भारत में 89,900 रुपये है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कीमत ज़्यादा होने का संकेत दिया गया है, जो संभवतः iPhone 16 Pro Max से भी ज़्यादा हो सकती है, जिसकी कीमत वर्तमान में अमेरिकी बाज़ार में 1,199 डॉलर और भारत में 1,44,900 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में Sold Out होने वाले iQOO के धाकड़ फोन को खरीदें ₹2000 की छूट पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।