IPL 2025 का 'स्याह सच'…चौके-छक्कों के चकाचौंध के बीच सामने आए चौंकने वाले आंकड़े
- IPL 2025 का वो 'स्याह सच' सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। चौके-छक्कों के चकाचौंध के बीच खिलाड़ी कितने ज्यादा कैच छोड़ रहे हैं, ये सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है। फिर भी टीम जीत रही है।

IPL 2025 के चौके-छक्कों के चकाचौंध के बीच कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जो इस लीग के स्तर को गिरा रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में 40 मैच 22 अप्रैल 2025 तक खेले जा चुके हैं और आप जानकर हैरान होंगे कि किसी भी सीजन के पहले 40 मैचों में इतने कैच नहीं छूटे हैं, जितने इस बार छूटे हैं। एक तरह से कहा जा सकता है कि इस सीजन फील्डिंग का स्तर बहुत अच्छा नहीं रहा। हालांकि, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की दाद देनी पड़ेगी, जिसका फील्डिंग स्तर सबसे अच्छा रहा है।
आईपीएल 2025 के पहले 40 मैचों में कुल 111 कैच ड्रॉप हुए हैं। 2020 के बाद के आंकड़ों को देखते हुए ये सीजन के पहले 40 मैचों में सबसे ज्यादा हैं। सीजन का 40वां मैच भी कुछ अलग नहीं था, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भी पहली पारी में तीन कैच छूटे। इस सीजन 4-4 कैच खलील अहमद और ट्रिस्टन स्टब्स ने छोड़े हैं।
क्रिकबज पर जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, आईपीएल 2025 में हर चार में से एक मौका गंवा दिया गया है, 75.2% की कैचिंग एफिशिएंसी 2020 के बाद से आईपीएल में पहले 40 मैचों के बाद सबसे कम है। इसके अलावा 247 मिसफील्ड और 172 रन आउट खराब थ्रो के कारण मिस गए। आप जानकर हैरान होंगे कि ये दोनों संख्याएं 2024 में इसी चरण की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हैं। सबसे अच्छा सीजन कैच पकड़ने के लिहाल से पिछले 6 सालों में 2023 का सीजन था, जब 81.8 फीसदी कैच पहले 40 मैचों में पकड़े गए थे।
टीमों को देखते हुए मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 की सबसे अच्छी फील्डिंग साइड रही है। 40 मैचों तक मुंबई ने 8 मैचों में 41 में से 8 कैच छोड़े हैं। टीम का कैच पकड़ने का औसत 83.6 फीसदी है। वहीं, सबसे घटिया औसत चेन्नई सुपर किंग्स का है, जिन्होंने 27 में से 16 कैच ड्रॉप किए हैं। उनका औसत 62.7 है। ये टीम भी 8 मैच खेल चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स भी सीएसके से दूर नहीं है। उन्होंने 33 में से 15 कैच ड्रॉप किए हैं।
ओवरऑल आंकड़ों को देखते हुए कैच पकड़ो मैच जीतो का विचार पीछे छूट सकता है। आईपीएल 2025 में कैचिंग एफिशिएंसी जीत (56 ड्रॉप) में 77.8% और हार (49 ड्रॉप) में 73.3% रही है। डीसी और आरआर के बीच बराबरी के मुकाबले में छह कैच छूटे, जिनमें से चार डीसी ने छोड़े, जिन्होंने अंततः सुपर ओवर में दो अंक हासिल किए। कमाल है ना कि आप कैच छोड़ रहे हैं और मैच जीत रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।