साड़ी का क्रेज हर सीजन में रहता है। गर्मियों में अगर आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर बिल्कुल स्टैंडआउट दिखना चाहती हैं तो ब्यूटीफुल कॉटन साड़ीज को चुन सकती हैं। इन साड़ियों के साथ गॉर्जियस और अट्रैक्टिव ब्लाउज सिलवाएं और पहनें। हर कोई आपके क्लासी लुक की तारीफ करेगा। तो डिजाइनर ब्लाउज सिलवाने के लिए देख लें लेटेस्ट कॉटन ब्लाउज डिजाइन आइडिया।
कॉटन या ऑर्गंजा की साड़ी को समर सीजन में पहन रही हैं तो साथ में राउंड शेप वाले ब्लाउज में कट लगवाना ना भूलें। साथ ही स्लीवलेस डिजाइन के साथ ब्लाउज की लेंथ को थोड़ा लंबा ही रखें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
कॉटन की साड़ियां ज्यादातर प्रिंट में मिलती है। ऐसे में इन साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए कंट्रास्ट कलर और प्रिंट के ब्लाउज में डिजाइन बिल्कुल हटकर बनवाएं। जैसे इस ब्लाउज में बैक पर सॉफ्ट वी नेक लाइन के साथ छोटे-छोटे फैब्रिक से बनी मोतियों को स्टिच किया गया है। वहीं नेकलाइन पर डबल पट्टी कॉलर का इल्यूजन दे रही है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
सिंपल सी कॉटन साड़ी के साथ बोट नेक और हाफ स्लीव पर रफल डिटेलिंग वाले ब्लाउज को स्टिच करवाएं। साथ ही बालों को समेटकर हाई बन बनाएं। ये लुक आपको बिल्कुल हटके दिखाएगा।
ब्लाउज को स्लीवलेस और थोड़ी ज्यादा लेंथ के साथ हल्का सा टॉप का लुक दें। लेकिन बैक पर ब्यूटीफुली बटन की डिटेलिंग करवाएं। चाहें प्लास्टिक के बटन या फिर फैब्रिक के बटन को स्टिचर करवाएं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
खादी टाइप के कपड़ों का ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो इस तरह जीरो नेकलाइन के साथ स्लीवलेस और बैक पर कोहोल पैटर्न स्टिच करवाएं। लेकिन इसके कट को साइड में शेप जरूर दें। जिससे कि ये डिजाइन ऑर्डिनरी नहीं बल्कि स्पेशल नजर आए। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
ऑफिस वर्क प्लेस पर अगर कॉटन की साड़ी के साथ किसी खास तरह के ब्लाउज को स्टिच करवाना चाहती हैं तो इस तरह के कॉलर नेक और फ्रंट ओपन के साथ स्लीवलेसस डिजाइन को बनवाएं, ये आपको क्लासी लुक देगा। वहीं ब्लाउज के कलर को साड़ी से मैच करते हुए कंट्रास्ट रखें। ( इमेज क्रेडिट-suta_bombay/Instagram)
कॉटन की साड़ी पहनकर हीट को बीट करना है और गॉर्जियस भी दिखना है तो स्लीवलेस डिजाइन के यू शेप ब्लाउज को बनवाएं। जिसके कलर को साड़ी से बिल्कुल अपोजिट रखें, तभी परफेक्ट लुक मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट-sujatradesigns/Instagram)