कोटपुतली विधायक के बेटे की दबंगई, थाने में घुस आरोपी को छुड़ा ले गया; पुलिस देखती रह गई
- राजस्थान की कोटपुतली विधानसभा सीट से विधायक हंसराज पटेल के बेटे की दबंगई सामने आई है। विधायक के बेटे ने थाने में घुसकर आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस मुंह देखती रही।

राजस्थान में एक विधायक पुत्र की कानून के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल के बेटे ने थाने में दबंगई की है। विधायक पुत्र के द्वारा आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपी को जबरन थाने से छुड़ाकर ले जाने के साथ-साथ टीम के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित आबकारी कर्मचारी ने प्रागपुरा थाने में विधायक के बेटे पर राजकार्य में बाधा डालने, धमकी देने और अभद्रता सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है।
पूरा मामला सुंदरपुरा ढाढ़ा क्षेत्र का है। यहां अवैध शराब बेचने की सूचना पर आबकारी थाना प्रागपुरा की टीम ढाढा तिराहा के पास कार्रवाई कर अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा था। इसी दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। टीम के कंधे पर ईपीएफ लिखा देख लोगों ने उन्हें नकली पुलिस कर्मी समझ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अवैध शराब बेच रहे युवक को आबकारी टीम पकड़कर थाने ले गई।
देर रात विधायक पुत्र आबकारी थाने से छुड़ा ले गया
आबकारी एएसआई पदम सिंह ने बताया की देर रात को आबकारी थाने के मेरे मोबाइल पर कोटपुतली विधायक के पुत्र पंकज पटेल का कॉल आया। कॉल के दौरान उन्होंने सिपाही पतराम को अपशब्द कहे और पदम सिंह को ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। कुछ ही देर में सात-आठ गाड़ियों में करीब 40-50 लोग थाना परिसर में पहुंचे और वहां मौजूद टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि टीम के मोबाइल फोन छीन लिए गए और पकड़े गए। इस दौरान आरोपियों को जबरन छुड़ाकर ले जाया गया। हालात बिगड़ते देख पदम सिंह ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाई।
अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज
प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह ने बताया कि आबकारी थाने के एएसआई पदम सिंह ने कोटपुतली विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । विधायक के बेटे पर पर आबकारी थाने में बंद अवैध शराब बेचते पकड़े गए युवक को जबरन छुड़ा ले जाने और धमकी देने के साथ-साथ अभद्र भाषा बोलने की शिकायत दी है। जिस पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
इनपुट- हंसराज