Fatal Accident Pedestrian Struck by Bike Near Kandra-Chauka Over Bridge सड़क दुर्घटना में एक की मौत, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsFatal Accident Pedestrian Struck by Bike Near Kandra-Chauka Over Bridge

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गम्हरिया में कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग के रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक पैदल व्यक्ति को बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार युवकों को भी चोटें आईं। पुलिस ने बाइक सवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 23 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गम्हरिया।कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार देर रात पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार द्वारा ठोकर मार दी गई जिससे पैदल जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों को भी गम्भीर चोटें आई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कांड्रा पुलिस ने बाइक सवार को अपने कब्जे में ले लिया एवं अग्रिम करवाई में जुट गई है। साथ ही, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम तारक दास है जो चावलीवासा, बोड़ामटांड़ का निवासी है। मृतक कांड्रा स्थित मां भवानी कंपनी में जेसीबी का हेल्पर था और छुट्टी होने के बाद कांड्रा बाजार की ओर जा रहा था। वहीं बाइक सवार गम्हरिया से कांड्रा होते हुए आगे जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।