अब Online शॉपिंग होगी बहुत आसान, ChatGPT से सर्च, कंपेयर और ऑर्डर कर सकेंगे Product ChatGPT will soon allow you to shop directly in the chat check how you can buy, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ChatGPT will soon allow you to shop directly in the chat check how you can buy

अब Online शॉपिंग होगी बहुत आसान, ChatGPT से सर्च, कंपेयर और ऑर्डर कर सकेंगे Product

ChatGPT को ऐसा बनाने जा रहा है जो आपकी ऑनलाइन शॉपिंग में भी मदद करेगा। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स सीधे ChatGPT चैट विंडो में प्रोडक्ट्स ब्राउज़ कर सकेंगे, साथ ही उनकी तुलना कर उन्हें खरीद भी सकेंगे वो भी चैट में ही।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
अब Online शॉपिंग होगी बहुत आसान, ChatGPT से सर्च, कंपेयर और ऑर्डर कर सकेंगे Product

लग रहा है कि OpenAI अब सिर्फ स्मार्ट असिस्टेंट बनकर नहीं रहना चाहता है। क्योंकि OpenAI अब ChatGPT को ऐसा बनाने जा रहा है जो आपकी ऑनलाइन शॉपिंग में भी मदद करेगा। Tech Radar की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Testing Catalog ने कुछ अनरिलीज़ कोड्स में पाया है कि Shopify जल्द ही ChatGPT में सीधे तौर पर इंटीग्रेट किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स सीधे ChatGPT चैट विंडो में प्रोडक्ट्स ब्राउज़ कर सकेंगे, साथ ही उनकी तुलना कर उन्हें खरीद भी सकेंगे वो भी चैट में ही।

कैसे काम करेगा ChatGPT का शॉपिंग फीचर काम?

मान लीजिए आप ChatGPT से पूछते हैं कि सबसे अच्छे रनिंग शूज कौन से हैं? अभी तो आपको शायद लिंक मिलते हैं रिव्यू साइट्स या ई-कॉमर्स पेज दीखते हैं। लेकिन जल्द ही, ChatGPT खुद ही एक क्यूरेटेड लिस्ट दिखाएगा जिसमें आपको प्रोडक्ट्स के नाम, कीमतें, रेटिंग्स, शिपिंग डिटेल्स और एक सीधा “Buy Now” बटन मिलेगा। अगर आप Buy Now बटन पर क्लिक करेंगे तो आप उसी चैट विंडो में ही प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे वो भी बिना कई और साइट पर गए।

ये भी पढ़ें:Samsung का तोहफा! इन फोन्स को दिया नया स्मार्ट अपडेट, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स

Shopify और यूजर्स दोनों को फायदा

ChatGPT की इस सर्विस से Shopify को बड़ा फायदा होगा क्योंकि इसके लाखों प्रोडक्ट्स सीधे ChatGPT के 800 मिलियन यूजर्स तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी, रिव्यू और तुलना एक ही जगह हो सकेगी साथ ही पेमेंट भी यहीं हो पाएगी। हालांकि ये फीचर अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन लीक हुए कोड्स से ये साफ है कि OpenAI इस पर तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही यूजर्स के लिए यह सर्विस उपलब्ध हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:21,999 रुपए में खरीदें Stylus के साथ आने वाला Motorola का पहला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।