razia who murdered her husband spends her nights tossing and turning in jail women locked in barracks maintain distance जेल में करवटें बदलते गुजर रहीं पति की कातिल रजिया की रातें, बैरक में बंद महिलाओं ने बनाए रखी दूरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़razia who murdered her husband spends her nights tossing and turning in jail women locked in barracks maintain distance

जेल में करवटें बदलते गुजर रहीं पति की कातिल रजिया की रातें, बैरक में बंद महिलाओं ने बनाए रखी दूरी

  • नौशाद की पत्नी रजिया सुल्ताना का अपने ही भांजे पर दिल आ गया। भांजे के इश्क में रजिया ने शनिवार की रात प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिल कर न केवल नौशाद की हत्या की बल्कि सूटकेस में रख कर शव तरकुलवा क्षेत्र में फेंकवा दिया। शौहर की कातिल रजिया को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाWed, 23 April 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
जेल में करवटें बदलते गुजर रहीं पति की कातिल रजिया की रातें, बैरक में बंद महिलाओं ने बनाए रखी दूरी

Wife killed Husband: यूपी के देवरिया में पति नौशाद की कातिल रजिया की रातें जेल में करवटें बदलती गुजर रही हैं। जेल की चहारदीवारी में पहुंचते ही रजिया पहले मुंह हाथ धोई और फिर बैरक में चली गई। भोजन जेल प्रशासन की तरफ से दिया गया, लेकिन वह भोजन करने से कतराती रही। हालांकि जेल अधिकारियों के समझाने पर उसने दो रोटी और सब्जी खाई। उसके कृत्य को जान बैरक में बंद अन्य महिलाएं उससे दूसरे दिन भी दूरी बनाते हुए नजर आईं।

देवरिया के मईल क्षेत्र के भटौली के रहने वाले नौशाद अहमद विदेश रहते थे। इस बीच उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना का अपने ही भांजे पर दिल आ गया। भांजे के इश्क में पागल रजिया ने शनिवार की रात प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिल कर न केवल नौशाद की हत्या की बल्कि सूटकेस में रख कर शव तरकुलवा क्षेत्र में फेंकवा दिया। शौहर की कातिल रजिया को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल सूत्रों का कहना है कि जब रजिया जेल की चहारदीवारी में पहुंची तो उसके आंखों में आंसू थे। वह अपने बुर्का से आंखों के आंसू को पोछती हुई अंदर प्रवेश हुई। रात को जब उसे भोजन दिया गया तो वह भोजन करने से मना कर दी। हालांकि जेलर व अन्य अफसरों के कहने के बाद वह भोजन करने को तैयार हो गई। सूत्रों का कहना है कि पूरी रात उसे जेल की बैरक में नींद नहीं आई। वह करवट बदलती रही।

ये भी पढ़ें:पति को नींद की गोली दी फिर कुल्हाड़ी से मार डाला, रजिया-रोमान ने मिलकर रची साजिश

घटना में प्रयुक्त बोलेरो पुलिस ने किया बरामद

मामी के इश्क में अंधा रोमान ने सगे मामा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह बोलेरो चलाने का कार्य करता है। जिस व्यक्ति का वह बोलेरो चलाता था, उसी व्यक्ति के बोलेरो का प्रयोग उसने शव को ठिकाना लगाने के लिए भी किया। पुलिस ने सलेमपुर उपनगर से बोलेरो को मंगलवार की दोपहर बरामद कर लिया।

दूसरे दिन भी जेल में गुमशुम एकांत में बैठी रही रजिया

हत्या करने के बाद जेल पहुंची रजिया सुल्ताना दूसरे दिन मंगलवार को भी बैरक में एकांत में बैठी रही और कभी पेड़ की तरफ तो कभी बैरक में खेल रहे बच्चों की तरफ देखती थी। अन्य महिला बंदी भी उसके पास जाने से कतराती हुई नजर आईं। इश्क में ऐसा पागल रजिया सुल्ताना हुई कि उसने यह भी नहीं सोचा कि जिस शौहर की वह हत्या कर रही है, वह उस पर सबसे ज्यादा विश्वास करता है। उसकी लाख गलतियों के बाद भी नौशाद उसे कबूल लिया था।

ये भी पढ़ें:पहले इश्‍क फिर निकाह, 11 साल बाद पति का कत्‍ल; रजिया-नौशाद प्रेम कथा यूं खत्‍म

अपराधी रहा है रोमान

अपनी मामी से इश्क लड़ाने व प्रेम में बांधा बनने पर मामा की हत्या करने वाला रोमान शुरू से ही बदमाश किस्म का रहा है। 2022 में मईल थाना क्षेत्र में मारपीट हुई थी। उसमें हत्या के प्रयास का पुलिस ने केस दर्ज किया था। बाद में इस मामले में कुछ आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन रोमान पर एनएसए की कार्रवाई नहीं हुई थी।

पिता की हत्या, मां के जेल जाने के बाद ननिहाल गई बेटी

पिता नौशाद अपनी बेटी को बहुत प्यार देते थे। बेटी के पैदा होने के बाद दूसरी संतान नौशाद ने नहीं चाही और हर खुशी उसे देना चाहते थे। अच्छी पढ़ाई और परवरिश के लिए ही वह विदेश गए, लेकिन रजिया ने उनके साथ बेवफाई कर दी। भांजे के प्रेम में उसने न केवल पति की हत्या कराई, बल्कि हैवानियत का हद पार करते हुए सूटकेस में शव को रख कर फेंकवा दिया। जेल की चहारदीवारी में मां के कैद होने के बाद नौशाद-रजिया की बेटी अपनी नानी के साथ ननिहाल बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के पड़री चली गई।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश

नौशाद हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की तीनों टीमों ने सोमवार की रात कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। मोबाइल बंद होने के चलते फरार दोनों आरोपियों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं।

मईल थाना क्षेत्र के भटौली के नौशाद अहमद हत्या कांड में शामिल पत्नी रजिया सुल्ताना को पुलिस एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि घटना में शामिल रजिया का प्रेमी रोमान व उसका दोस्त हिमांशु अभी भी फरार हैं। घटना के बाद से ही दोनों का मोबाइल बंद है, जिसके चलते पुलिस को उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद वह गांव तो पहुंचे, लेकिन उसके बाद से ही दोनों का मोबाइल बंद हो गया और लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। कई जगहों पर सीसी फुटेज भी खंगाला गया, लेकिन वह कहीं जाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। एसओजी व सर्विलांस टीम ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए बलिया और मऊ जनपद में भी दबिश दी।