आशंका जताई जा रही है कि रात में विवाद के बाद नशे के आदी शख्स ने घर में रखे गंड़ासे से अपनी पत्नी के सिर और गले पर कई वार किए। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उसके सिर पर सनक इस कदर सवार थी कि उसने मां के साथ ही सो रहे 5 वर्षीय मासूम की भी गला दबाकर हत्या कर दी।
एक युवक ने दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अपने कथित प्रेमिका को चाकू से गोद दिया। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद लड़की और लड़के दोनों के गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घायल युवक को लेकर गांववाले आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से युवक के घर और आसपास के घरों में मातम पसर गया। युवक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रहीस की शादी हो चुकी है। वह ढलाई का काम करता था। पुलिस के अनुसार वह नशा करता था। रविवार शाम करीब 6 बजे वह अपने घर से निकल गया और फिर लौटकर नहीं आया। परिवार के लोग उसे तलाशने लगे। सोमवार की सुबह बिहारी नगर में स्थानीय लोगों ने एक प्लाट में बने खंडहरनुमा कमरे में शव पड़ा देखा।
एक साल पहले इसकी जानकारी प्रेमिका के पति को हो गई तो उसने विरोध किया। प्रेमिका ने इसकी जानकारी आफताब को दी तो उसने योजना बनाई कि अगर प्रेमिका के पिता की हत्या करा दी जाए तो वह लखनऊ शिफ्ट हो जाएगी। घर की जिम्मेदारी उस पर आ जाएगी। इससे दोनों का मिलना जुलना होता रहेगा।
एक पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर कांच के टुकड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पान मसाला लेने को लेकर शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं में बात बढ़ गई। इसी दौरान आरोपी ने दुकानदार पर हमला कर दिया और भाग निकला।
यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि यूपी के देवरिया के कपरवार में एक हफ्ते पहले हुई हत्या के मामले में आरोपित पत्नी की स्वीकारोक्ति है। हैरानी की बात है कि सुनील की हत्या कर बबली को अपना सुहाग खत्म करने में उसके भाई अमरजीत और पिता रमाकांत ने भी साथ दिया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
झगड़े से बचने के लिए शादी समारोह बीच में छोड़कर धर्मेश्वर और उनके बड़े भाई परमेश्वर अपने बच्चों को लेकर वापस अपने गांव लुहारा आ गए। आरोप है कि रात में करीब एक बजे धर्मेश्वर के ताऊ राम ऋषि की साली का दामाद विशाल कुमार 2-3 गाड़ियों में अपने दर्जनों साथियों के साथ लुहारा गांव पहुंचा।
तीनों के शव घर में ही खून से लथपथ पड़े मिले। इस तिहरे हत्याकांड से पुलिस महकमे के साथ-साथ क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। तीनों के शव और घटनास्थल गवाही दे रहा है कि पति-पत्नी और उनके बेटे की हत्या में निर्ममता की हदें पार कर दी गई है। याकूब ने हत्या से पहले काफी देर तक संघर्ष भी किया था।
ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान रामाकान्त तिवारी (उम्र 59 वर्ष) की छितौनी निवासी 26 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त विपिन ने आधी रात लोहे के राड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। उनके साथ में रहे मृतक के भतीजे पीआरडी जवान आनन्द ने इसकी सूचना छितौनी पुलिस चौकी पर दी।