murderous wife had fabricated a different story to confuse the police saying that he had left in the morning कातिल पत्‍नी ने पुलिस को उलझाने के लिए गढ़ रख थी अलग ही कहानी, बोली-सुबह ही तो निकले हैं वो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murderous wife had fabricated a different story to confuse the police saying that he had left in the morning

कातिल पत्‍नी ने पुलिस को उलझाने के लिए गढ़ रख थी अलग ही कहानी, बोली-सुबह ही तो निकले हैं वो

  • पुलिस ने सख्ती दिखाई और आरोपी पत्‍नी से यह पूछा कि अगर उसके पति छह बजे गए हैं तो तुम्हारे घर से बैग, बेडसीट और अन्य सामान कैसे निकला? इसके बाद वह पुलिस के पूछताछ में फंस गई और पूरी कहानी उगल दी। पुलिस ने उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाMon, 21 April 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
कातिल पत्‍नी ने पुलिस को उलझाने के लिए गढ़ रख थी अलग ही कहानी, बोली-सुबह ही तो निकले हैं वो

देवरिया में एक पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधक बने अपने पति की निर्ममता से हत्‍या करा दी। धारदार हथियार से छह बार वार कर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद शव को एक सूटकेस में भरकर एक खेत में ले जाकर फेंक दिया गया। खेत में सूटकेस मिलने और शव की शिनाख्‍त होने के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस उस शख्‍स की पत्‍नी तक पहुंच गई लेकिन पत्‍नी ने पुलिस को अपनी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने कहा कि पति तो सुबह छह बजे घर से गए हैं।

एएसपी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, तरकुलवा थानाध्यक्ष, मईल थानाध्यक्ष, एसओजी, सर्विलांस टीम भटौली पहुंची थी। पत्नी से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस को घुमाना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और यह पूछा कि अगर वह छह बजे गए हैं तो तुम्हारे घर से बैग, बेडसीट और अन्य सामान कैसे निकला? इसके बाद वह पुलिस के पूछताछ में फंस गई और पूरी कहानी उगल दी। पुलिस ने उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। प्रेमी के खिलाफ मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में पहले से केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:नीले ड्रम और सांप के बाद सूटकेस, यूपी में एक और पति का बेरहमी से कत्‍ल

हत्यारों को विश्वास नहीं था, चंद घंटे में उन तक पहुंच जाएगी पुलिस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या करने के बाद महिला और उसके प्रेमी दोनों बहुत होशियारी दिखाई और सूटकेस में पैर नहीं आया तो बोरे में पैर को बांध दिया। इसके बाद बेडसीट से भी पैर बांध दिया। उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि पुलिस चंद घंटे में ही उन तक पहुंच जाएगी। अचानक कुछ घंटे में पुलिस के दरवाजे पर पहुंचते ही महिला के होश उड़ गए। वह भागने का भी प्रयास की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बाद वह पुलिस को ही घुमाने लगी।

ये भी पढ़ें:खेत में बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप

प्रेम में बाधा बनने पर अपने ही बन रहे हैं कातिल

देवरिया में यह पहली घटना नहीं है। सदर कोतवाली के महुआबारी में मार्च महीने में उदयभान यादव की बेटी ने प्रेम में बाधा बनने पर अपने ही पिता की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रेमी व वह युवती दोनों उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे। डेढ़ माह बाद पुन: एक महिला ने अपने ही पति की हत्या करा दी।

एसपी भी पहुंचे घटनास्‍थल पर

देर रात एसपी विक्रांत वीर भी मईल थाना क्षेत्र के भटौली पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा फोरेंसिक टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। लगभग दो घंटे तक फोरेंसिक टीम गांव में ही जमी रही। पुलिस की मुस्तैदी से पूरा गांव छावनी नजर आ रहा था।