farmers were left speechless after seeing trolley bag in field police opened them a dead body found sensation in deoria खेत में ट्रॉली बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़farmers were left speechless after seeing trolley bag in field police opened them a dead body found sensation in deoria

खेत में ट्रॉली बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप

  • एएसपी के सामने ट्रॉली बैग खोला गया। उसमें से एक युवक की लाश निकली। खेत में बैग और बैग में लाश की खबर जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर अच्‍छी-खासी भीड़ जुट गई। हर जुबां पर बस एक ही सवाल है कि आखिर ये शव किसका है? और उस शख्‍स के साथ क्‍यों, कैसे और क्‍या-क्‍या हुआ है?

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाSun, 20 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
खेत में ट्रॉली बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप

Dead body in Trolley Bag: यूपी के देवरिया के एक खेत में ट्रॉली बैग पड़ा देख गेहूं की कटाई करने पहुंचे किसान हैरान रह गए। उन्‍होंने तत्‍काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचते ही थानेदार ने भांप लिया कि मामला कुछ गंभीर है। उन्‍होंने तत्‍काल उच्‍चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और ट्रॉली बैग के आसपास बैरिकेडिंग करा दी। सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें से एक युवक की लाश निकली। खेत में बैग और बैग में लाश की खबर जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर अच्‍छी-खासी भीड़ जुट गई। शव किसका है? अभी तक इस बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। पुलिस लाश की शिनाख्‍त और मामले की तहकीकात में जुटी है।

घटना, देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव की है। यहां के रहने वाले जितेंद्र गिरी रविवार को गेहूं की अपनी फसल कटवाने के लिए कंबाइन लेकर पहुंचे थे। वह अपने खेत में पहुंचे ही थे कि उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली खेत में पड़े एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। यूं खेत में बड़ा सा बैग पड़ा होने को लेकर उनका मन कई तरह की शंकाओं से भर गया। उन्‍होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:इनका जब मन होता है...,पत्‍नी ने पति पर लगाया ये आरोप; समधी-समधन केस में नया मोड़

उन्हें भी मामला गंभीर लगा। तब तक आसपास लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। सो, थानाध्‍यक्ष ने सबसे पहले बैग मिलने वाले क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी। सूचना पर पहुंचे एएसपी अरविंद कुमार वर्मा की मौजूदगी में बैग को खोला गया। बैग खुलते ही उसके अंदर से युवक का शव दिखाई पड़ा। युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का अनुमान पुलिस लगा रही है। इस बारे में एएसपी ने कहा कि युवक की हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए जिले की एसओजी समेत अन्य टीमें भी मौके पर बुलाई गईं।

ये भी पढ़ें:इंजीनियर ने वीडियो बना इटावा के होटल में दी जान, यूपी में अतुल सुभाष जैसा कांड

डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने लिया जायजा

संदिग्ध बैग मिलने की सूचना पर मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने एक-एक सामान की जांच करने के साथ ही बतौर सबूत मौके से नमूने भी जुटाए।