इनका जब मन होता है..., कोतवाली पहुंची पत्नी ने पति पर लगाया ये आरोप, समधी-समधन केस में नया मोड़
- समधन का कहना है कि मामले में उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। कहा कि पति का जब मन होता है तो मारपीट कर घर से निकाल देते हैं। अब तो बात मारपीट से आगे निकल गई है। उसकी छवि भी खराब कर दी गई है। अब वह उनके (पति के) साथ नहीं रहना चाहती है।

यूपी के बदायूं के चर्चित समधी-समधन केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जिस समधन पर पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़कर समधी के साथ घर छोड़ने का आरोप लग रहा है उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पति पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि मामले में उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। कहा कि पति का जब मन होता है तो मारपीट कर घर से निकाल देते हैं। अब तो बात मारपीट से आगे निकल गई है। समाज में उसकी छवि भी खराब कर दी गई है। अब वह उनके (पति के) साथ नहीं रहना चाहती और अपने मुंह बोले भाई के पास रहकर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती है।
बदायूं की दातागंज कोतवाली पहुंची महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी। उनका आरोप है कि पति शराब का आदी है और अक्सर जब मन होता है, तो मारपीट कर घर से निकाल देता है। महिला के अनुसार, मायके से जो गहने शादी में आए थे, उन्हें बेचकर पति ने मकान और दुकान बनवा ली, लेकिन जब वह खर्चे के लिए पैसे मांगती है तो उसे पीटा जाता है। दीपावली पर भी इसी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई थी।
गांव के लोगों की मध्यस्थता से वह दोबारा ससुराल लौटी, लेकिन 11 अप्रैल को फिर से पति ने मारपीट की, जिसके बाद वह अपने मुंह बोले भाई के पास चली गई। महिला का यह भी आरोप है कि पति ने समधी पर गलत आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि अब वह मेहनत-मजदूरी करके जीवन गुजार लेगी लेकिन पति के पास वापस नहीं जाएगी। बेटे और पड़ोसियों के बयान पर भी उसने सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि बेटा पैसों के लिए लालची है और पड़ोसियों से उसका पहले भी विवाद हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदनाम किया जा रहा
महिला का कहना है कि उसने पति की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा, लेकिन बदले में उसे बदनाम किया जा रहा है। उसने बताया कि समधी के साढ़े 17 हजार रुपए आने हैं, जिसे देने की बात पर पति भड़क गया और पैसे देने से मना कर दिया।