Samadhi Samdhan fell in love both ran away leaving their children behind इश्क़ पर ज़ोर नहीं...सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Samadhi Samdhan fell in love both ran away leaving their children behind

इश्क़ पर ज़ोर नहीं...सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

अलीगढ़ में सास के दामाद के साथ फरार होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बदायूं से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक समधन अपने समधी के इश्क में पड़ गई और दोनों अपने बच्चों को छोड़कर फरार हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 18 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
इश्क़ पर ज़ोर नहीं...सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

अलीगढ़ में दामाद के साथ सास के भागने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि बदायूं से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक समधन अपने समधी के इश्क में पड़ गई। फिर दोनों बच्चों को छोड़ फरार हो गए। ये मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये चौंकाने वाला मामला जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ की थी। शादी के बाद युवक के पिता का अपने बेटे की ससुराल में आना-जाना शुरू हो गया था। इसी दौरान युवक के पिता और उसकी सास के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों ने एक साथ जिंदगी बताने का निर्णय कर लिया। इसके बाद महिला यानी युवक की सास अपने समाधि के साथ फरार हो गई। मामला चर्चा में आने के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:जख्मों के निशान, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, रामपुर में किशोरी से रेप
ये भी पढ़ें:जहर, झगड़ा और जानलेवा इश्क; 4 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्ल

बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति पेशे से ड्राइवर है और अक्सर महीनों बाद घर लौटता था। वह अपनी पत्नी को समय-समय पर पैसे भेजता रहता था। लेकिन इस दौरान पत्नी और समधी के बीच नज़दीकियां बढ़ती गईं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी गैर-मौजूदगी में उसकी पत्नी अक्सर समधी को बुला लिया करती थी। घटना वाले दिन महिला घर से जेवरात और नगदी लेकर समधी के साथ फरार हो गई। इसके बाद पूरे गांव में इस प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने करा दी दोनों की शादी
ये भी पढ़ें:आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने काट दिया प्राइवेट पार्ट