private part burnt with cigarette brutality with mentally challenged teenager in Rampur शरीर पर जख्मों के निशान, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, रामपुर में मंदबुद्धि किशोरी के साथ दरिंदगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़private part burnt with cigarette brutality with mentally challenged teenager in Rampur

शरीर पर जख्मों के निशान, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, रामपुर में मंदबुद्धि किशोरी के साथ दरिंदगी

रामपुर में एक दलित मंदबुद्धि किशोरी के साथ रेप शख्स ने रेप किया। मंगलवार को बच्ची एक खेत में पड़ी मिली। जब पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो उसके शरीर पर आठ जगह जख्म के निशान मिले। साथ ही प्राइवेट पार्ट को भी सिगरेट से जलाया गया था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 18 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
शरीर पर जख्मों के निशान, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, रामपुर में मंदबुद्धि किशोरी के साथ दरिंदगी

यूपी के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां मंगलवार को एक दलित मंदबुद्धि किशोरी के साथ शख्स ने रेप किया। मंगलवार को बच्ची एक खेत में पड़ी मिली। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई और मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो उसके शरीर पर आठ जगह जख्म के निशान मिले। साथ ही प्राइवेट पार्ट भी सिगरेट से जलाया गया था। उधर, किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सैफनी पुलिस ने दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मुकदमे में एससी-एसटी की धारा को बढ़ा दिया। ग्रामीणों नी मानें तो वारदात के समय घटनास्थल से कुछ दूरी पर गेहूं निकासी की मशीनें चल रही थीं। मशीनों की आवाज में पीड़िता की आवाज दब गई थी और किसी को भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें:मंदबुद्धि दलित बच्ची से रेप, पुलिस ने मुठभेड़ में दरिंदे को लंगड़ा कर पकड़ा

दूसरी ओर सैफनी में दलित किशोरी के साथ हुई घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। गुरुवार को जहां एक ओर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा तो वहीं, दूसरी ओर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताया। नेताओं ने पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा और आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, देर शाम डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी सैफनी पहुंचे जहां उन्होंने जहां मासूम बेसुध मिली थी उस स्थल पर पहुंचकर जांच की है। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:जहर, झगड़ा और जानलेवा इश्क; 4 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्ल
ये भी पढ़ें:बेकाबू कार ने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौके पर मौत

नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने यूपी में जंगलराज होने का प्रमाण बताया। उन्होंने लिखा कि जिले में लापता दस वर्षीय मंदबुद्धि दलित बच्ची खेत में निर्वस्त्र बेहोशी की हालत में मिली। शरीर के हर हिस्से पर दांतों से काटे जाने के निशान है,प्राइवेट पार्ट लहूलुहान है। मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला और प्रदेश में जंगलराज होने का प्रमाण है।

रेप पीड़िता के परिवार से मिले एसडीएम

गुरुवार को एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, तहसीलदार राकेश चंद्रा, बीडीओ प्रमोद कुमार और सप्लाई इंस्पेक्टर राजीव गुप्ता के साथ रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे। यहां प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें:फीस जमा न होने पर एग्जाम देने से रोका,नर्सिंग छात्रा ने की आत्मदाह करने की कोशिश
ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने करा दी दोनों की शादी