Mother of 4 children killed her husband with the help of her boyfriend 4 बच्चों की मां ने रचाया प्यार का खेल, बॉयफ्रेंड से करा दिया पति का मर्डर, ऐसे हुआ खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mother of 4 children killed her husband with the help of her boyfriend

4 बच्चों की मां ने रचाया प्यार का खेल, बॉयफ्रेंड से करा दिया पति का मर्डर, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली में चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। जांच पड़ताल में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, बरेलीFri, 18 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
4 बच्चों की मां ने रचाया प्यार का खेल, बॉयफ्रेंड से करा दिया पति का मर्डर, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। जांच पड़ताल में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लिया है।

ये मामला अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर का है। यहां का रहने वाला केहर सिंह फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी था। वह पत्नी रेखा और चार बच्चों के साथ कस्बे में ही बसंती के मकान में किराए पर रहकर नौकरी करता था। रविवार (13 अप्रैल) को कमरे में केहर सिंह का शव फंदे पर लटका मिला था। घटना के बाद सभी इसे खुदकुशी मानकर चल रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम में गला घोंटने से दो हड्डियां ट्रैकिया और हायड बोन फ्रैक्चर होने की बात सामने आई। साथ ही जहर के लक्षण मिलने पर बिसरा सुरक्षित किया गया। वहीं, दूसरी ओर केहर सिंह के भाई अशोक लगातार हत्या का आरोप लगा रहे थे। इस मामले में बुधवार को अशोक ने केहर सिंह की पत्नी रेखा और पिंटू सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ हत्या करके शव लटकाने की रिपोर्ट लिखाई। आरोप लगाया कि रेखा और पिंटू के बीच प्रेम संबंध थे, जिसको लेकर घर में झगड़ा होता था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर केहर सिंह की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:पति ने गला दबाकर की बीवी की हत्या, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना
ये भी पढ़ें:बीवी की बेवफाई से आहत होकर युवक ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर बयां किया दर्द

चाय में दिया था जहर

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो दोनों गुमराह करते रहे लेकिन सख्ती करने पर रेखा टूट गई। उसने बताया कि पिंटू से उसके करीब एक-डेढ़ साल से प्रेम संबंध हैं। इसको लेकर घर में विवाद होता था। रविवार को भी इसी वजह से सुबह से ही पति से झगड़ा हो रहा था। गुस्से में आकर उसने पति को चाय में जहर दे दिया। इसके बाद वह कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब आवाजें आनी बंद हो गईं तो उसने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया। सबने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर केहर सिंह का शव फंदे पर लटक रहा था।

ये भी पढ़ें:भाजपा शासित राज्यों में ही जैन समाज पर हमले क्यों? जैन मंदिर ढहाए जाने पर अखिलेश
ये भी पढ़ें:तु्म्हारी जांच करा ली तो जेल चले जाओगे, सतीश महाना ने एएमए को लगाई फटकार

दरवाजा तोड़ने पर उलझी जांच

पोस्टमार्टम में गला घोंटने की पुष्टि और रेखा के जहर देने की बात स्वीकार करने से यह मामला हत्या का साबित हो चुका है। मगर लोगों ने बताया कि जिस कमरे में केहर सिंह का शव फंदे पर लटका मिला, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। इस वजह से दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। कमरे में निकास का कोई रास्ता भी नहीं है। इस मामले में एसपी मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि संविदा कर्मी की मौत के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पत्नी ने चाय में जहर देने की बात भी स्वीकार कर ली है। दरवाजा अंदर से बंद होने के बिंदु पर जांच चल रही है। जल्दी ही सब साफ हो जाएगा।