बीवी की बेवफाई से आहत होकर युवक ने की खुदकुशी, मरने से पहले वीडियो बनाकर बयां किया दर्द
- रामपुर के एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर मुंबई आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जिनमें उसने अपनी पत्नी और दो अन्य युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

यूपी के एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी से पहले उसने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जिनमें उसने अपनी पत्नी और दो अन्य युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वहीं, परिजनों ने इस मामले में की सूचना पुलिस को दी।
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के दढ़ियाल कस्बा का रहने वाला आरिफ मुंबई के मलाड मलोनी इलाके में फर्नीचर का कार्य करता था। वह वहां अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था। मंगलवार को उसने दो वीडियो जारी किए। पहले वीडियो में आरिफ ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और इसका कारण उसकी पत्नी, उसका प्रेमी और परिजन हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि तलाक की फर्जी कागज़ी कार्रवाई की गई है और पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है।
कुछ देर बाद जारी दूसरे वीडियो में आरिफ ने स्पष्ट कहा कि उसकी मौत की वजह उसकी पत्नी और दो युवक हैं। वीडियो में वह कहता नजर आया कि उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं है, बल्कि दूसरों के साथ रह रही है। आरिफ ने मंगलवार शाम लगभग सात बजे आत्महत्या की। उसका शव एक पेड़ से लटका मिला था। सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिलने पर परिजन मुंबई रवाना हुए और सड़क मार्ग से शव को रामपुर ला रहे हैं।
आत्महत्या वाले दिन मां से की थी आखिरी बात
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह आरिफ ने मुंबई से फोन कर अपनी मां से लंबी बातचीत की थी। उस समय परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि वह मानसिक रूप से इतना परेशान है और आत्मघाती कदम उठाने जा रहा है। शाम करीब सात बजे मुंबई पुलिस ने आत्महत्या की सूचना दी, जिसके बाद उसका भाई शरीफ तत्काल मुंबई रवाना हुआ।