husband strangled his wife to death then called the police and informed them घरेलू विवाद में कातिल बना पति, गला दबाकर की बीवी की हत्या, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband strangled his wife to death then called the police and informed them

घरेलू विवाद में कातिल बना पति, गला दबाकर की बीवी की हत्या, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना

हापुड़ में पति और पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर आरोपी पति ने खुद डायल 112 पर कॉल कर हत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हापुड़Fri, 18 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
घरेलू विवाद में कातिल बना पति, गला दबाकर की बीवी की हत्या, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना

यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में पति और पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने डायल 112 पर कॉल कर हत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार करीब 14 साल पहले बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी नाजरीन (नाजमा) की शादी रफीकनगर के रहने वाले राशिद के साथ हुई थी। राशिद जाली गेट बनाने का काम करना है। बताया गया कि गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पति ने डायल 112 पर फोन कर हत्या की जानकारी दी।

हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फार्रेसिंक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। जिसमें समद (9 वर्ष), शिफा (7 वर्ष) और अयान मात्र आठ माह का है। पुलिस के पहुंचने पर आसपास के लोगों को हत्या की जानकारी हो सकी और मौके पर काफी संख्या मोहल्ले वासी एकत्र हो गए। पुलिस ने मृतका के परिजन को हत्याकांड के बारे में जानकारी दी, जो मौके पर पहुंच गए थे। मृतका के परिजन को बच्चों को किसी तरह संभाला और अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें:भाजपा शासित राज्यों में ही जैन समाज पर हमले क्यों? जैन मंदिर ढहाए जाने पर अखिलेश
ये भी पढ़ें:बेकाबू कार ने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौके पर मौत

बच्चे के सिर से उठा मां का साया

नाजमा की मौत के बाद उसके तीन छोटे छोटे मासूम बच्चों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया। आसपास के लोग बच्चों को देख अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। उनका यहीं कहना था कि यह बच्चे बिना मां के आंचल के कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। सबसे छोटा बच्चा अयान तो अभी आठ माह का है।

गुस्से ने घर को किया तबाह

आपसी विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि राशिद ने अपनी पत्नी नाजमा की गला दबाकर हत्या कर दी। थोड़ी के गुस्से ने राशिद के परिवार का सुख चैन सब तबहा कर दिया। लोगों का कहना था कि गुस्से में कई बार उठाया गया बड़ा कदम जीवन भर के लिए परेशान कर देता है। थाना प्रभारी निरीक्षक के मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिस पर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

ये भी पढ़ें:तु्म्हारी जांच करा ली तो जेल चले जाओगे, सतीश महाना ने एएमए को लगाई फटकार
ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने करा दी दोनों की शादी