car ran over five people sitting on a cot an elderly man died on the spot four injured बेकाबू कार ने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौके पर मौत, बच्ची समेत चार घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car ran over five people sitting on a cot an elderly man died on the spot four injured

बेकाबू कार ने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौके पर मौत, बच्ची समेत चार घायल

संभल के गुन्नौर-नरौरा रोड गुरुवार शाम एक बेकाबू कार ने ढाबे के सामने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, संभलThu, 17 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू कार ने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौके पर मौत, बच्ची समेत चार घायल

यूपी के संभल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गुन्नौर-नरौरा रोड पर गांव रसूलपुर के निकट अशफरनगर में गुरुवार शाम एक बेकाबू कार ने ढाबे के सामने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। घायलों को गुन्नौर सीएचसी से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।

गुन्नौर थाना क्षेत्र के इसामपुर डंडा के रहने वाले 75 साल के हरिओ गांव स्थित दूध प्लांट में सालों से काम करते थे। वह अपने परिचित तेजराम के साथ ढाबे पर पहले से चारपाई पर बैठे थे। इसी दौरान बुलंदशहर के बैलोन के रहने वाले जितेंद्र शर्मा अपने मित्र नीटू और उसकी 4 वर्षीय बेटी वंशिका को बाइक से बिसौली छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में ढाबे पर चाय के लिए रुके और चारपाई पर बैठ गए। तभी गुन्नौर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सभी को चारपाई समेत कुचल डाला। घटना के बाद ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान और चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को गुन्नौर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया और बाकि घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जिसमें से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गुन्नौर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि घटना में सभी घायलों का उपचार जारी है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:बीवी की बेवफाई से आहत होकर युवक ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर बयां किया दर्द
ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने करा दी दोनों की शादी

हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में मातम का माहौल है और स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। मृतक हरिओम का बेटा नरेंद्र कुमार एवं नाती अंकित कुमार, अर्पित कुमार आदि का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:वाराणसी गैंगरेप मामले में नया मोड़, पीड़िता पर भी उठे सवाल, SIT करेगी जांच