Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSankat Mochan Khatu Shyam s Divine Image Welcomed at Navgachia Railway Station
छवि बाबा श्याम के शीश को कराया नगर भ्रमण
गुरुवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन पर सांवरिया सरकार की ओर से खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि का स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े के साथ नगर भ्रमण के बाद, इसे संजय खेमका के घर पर रखा गया। शाम को भजन संध्या का...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 04:45 AM

सांवरिया सरकार नवगछिया की ओर से गुरुवार की सुबह सात बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि बाबा श्याम के शीश का स्वागत किया गया। उसके बाद ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर संजय खेमका के घर पर शीश रखा गया। इस नगर भ्रमण कार्यक्रम में सभी श्याम प्रेमी शामिल थे और शाम के नाम का उद्घोष कर रहे थे। संध्या सात से भजन संध्या का कार्यक्रम संजय खेमका के निवास पर किया गया। यह शीश सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा स्थायी रूप से लाया गया है। जो सांवरिया सरकार नवगछिया के पास स्थायी रूप से रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।