हज को लेकर डॉ. नाज बानो की लगी अल्पसंख्यक मंत्रालय में ड्यूटी
भागलपुर में, बिहार के नौ डॉक्टरों को हज यात्रियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में अस्थायी प्रतिनियुक्ति दी गई है। इसमें डॉ. नाज बानो समेत अन्य डॉक्टर शामिल हैं।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता हज यात्रियों को चिकित्सा सुविधा देने को लेकर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की डॉ. नाज बानो समेत बिहार के नौ डॉक्टरों की ड्यूटी (अस्थायी प्रतिनियुक्ति) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में लगी है। स्वास्थ्य विभाग बिहार के अपर सचिव डॉ. शंभू शरण ने जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक समेत बिहार के छह जिलों के सीएस को पत्र लिख संबंधित डॉक्टरों को उनकी तैनाती स्थल से विरमित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि हज यात्रियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड सीतामढ़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अनवर, पीएचसी पालीगंज पटना के दंत चिकित्सक डॉ. सैयद यासिर हबीब, अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर पटना के फिजिशियन डॉ. मनौवर सुफियान फैजी, पीएचसी पंडारक पटना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इकबाल खान, रेफरल अस्पताल अंधराढाठी मधुबनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल्लाह, पीएचसी बगहा-2 पश्चिम चंपारण के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इरशाद आलम, सीएचसी औराई मुजफ्फरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. इरतिजा कमाल, सरोज सीताराम सदर अस्पताल शिवहर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवान राशिद व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (स्त्री रोग) डॉ. नाज बानो खान की अस्थाई प्रतिनियुक्ति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार में की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।