वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया
Amroha News - अमरोहा। मुस्लिम कमेटी की बैठक गुरुवार को मोहल्ला कुरैशी स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। अध्यक्षता हाजी खुर्शीद अनवर व संचालन मोहम्मद हुसैन एडवोकेट

मुस्लिम कमेटी की बैठक गुरुवार को मोहल्ला कुरैशी स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। अध्यक्षता हाजी खुर्शीद अनवर व संचालन मोहम्मद हुसैन एडवोकेट ने किया। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के संबंध में दिए गए आदेश का स्वागत किया गया। मंसूर अहमद एडवोकेट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र सरकार को सात दिन का समय दिया है। न्यायालय ने साथ में ये भी कहा है कि इस बीच केंद्रीय वक्फ परिषद और बोर्डों में कोई नियुक्ति नहीं होनी चाहिए। मुस्लिम कमेटी ने मामले में सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। बताया कि आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अब पांच मई की तारीख तय की। इस दौरान सरताज आलम मंसूरी, उवैस मुस्तफा रिजवी, हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी, हाजी अली इमाम रिजवी, फहीम शाहनवाज, फैज आलम राईनी, शाहरूख खान एडवोकेट, अदनान मसरूर, इकराम हुसैन जैदी, अफसार अली, यासिर अंसारी एडवोकेट, सूफी निशात सिद्दीकी, जफर शाह खान, सरकार आलम, उस्मान मंसूरी, वसीम जैदी, मोहम्मद आलम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।