तरयासुजान में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी, पुलिस बेपरवाह
Kushinagar News - कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। मोटरसाइकिलों के साथ अब चार पहिया वाहनों पर भी चोरों की नजर है। शराब तस्करी के लिए चुराए गए वाहनों का उपयोग होता है। पुलिस की...

कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र इन दिनों वाहन चोरी के मामले में अव्वल होता जा रहा है। वाहन चोरों की नजर मोटरसाइकिल चोरी के साथ अब चार पहिया वाहनों पर कुछ ज्यादा है। अक्सर चोरी के वाहनों का प्रयोग शराब तस्करी के लिए किया जाता है। आये दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस बेपरवाह बनी हुई है। तरयासुजान थाना क्षेत्र में आये दिन वाहन चोरी की घटनाएं आम रही हैं। मोटरसाइकिल चोरी इस थाना क्षेत्र के लिए बेहद सामान्य सी बात बन कर रह गई है। अब चारपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींदे उड़ा रखी है। थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान में बीते गुरुवार की रात्रि में उदयनरायण यादव का पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया। रात्रि करीब एक बजे चोर गाड़ी को धक्का देकर सड़क पर ले जा रहे थे तभी वाहन स्वामी की नींद खुल गयी। वह जब तक कुछ सोच समझ चिल्लाकर लोगों को बुलाते बोलेरो को स्टार्ट कर चोर गाड़ी ले उड़े। ऐसे में पीड़ित अब घूम घूम कर वृतांत बताने को मजबूर हैं। अन्य चोरियों की बात करें तो 7 फ़रवरी के रात्रि इसी गांव के पंकज शर्मा के दरवाजे से बोलेरो चोरी हो चुकी है। इसी तरह बीते 11 अप्रैल की सुबह 3 बजे बहादुरपुर पुलिस चौकी के ठीक बगल से बहादुरपुर निवासी संतोष भारती का पिकअप चोर चुरा ले गये। अहिरौली ढाला से डब्लू सिंह की बाइक 24 मार्च को अहिरौलीदान ढाला से चोरी हो गई। इसी गांव के निवासी सुजीत सिंह के दरवाजे से 28 फ़रवरी को बोलेरो व इसी गांव के मिथलेश की बाइक चोरी हो गयी। संयोग से मिथलेश की बाइक लगभग एक घंटे के अंदर बगल में मिल गई। तरयासुजान किनवारी टोला में आयोजित मेला से भी एक बाइक चोर उड़ा ले गये। भुलियां बाजार में स्थित एक सीएसपी संचालक की बाइक 14 नवंबर को दुकान के सामने से ही चोर ले उड़े। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद है मगर पुलिस उनकी पहुंच से दूर है। दूसरी ओर शराब तस्करी में पकड़े जा रहे वाहनों में अधिकतर चोरी के निकल रहे हैं। इस संबंध में एसओ धनवीर सिंह ने बताया कि अभी उन्हें थाने का प्रभार सौंपे कुछ ही दिन हुआ है। मेरे लिए भौगोलिक परिस्थितियां नई है जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा। चोरी गयी वाहनों को भी बरामद करने का प्रयास किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।