सड़क की जमीन को सहन बनाने की लालच बना विवाद की जड़
Kushinagar News - कुशीनगर में एक वृद्ध ने पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर बेदखली से आहत होकर खुद को नुकीले हथियार से घायल कर लिया। खेल मैदान की जमीन पर वर्षों से काबिज सत्तन को नई पैमाइश के बाद वहां से हटने के लिए कहा...

कुशीनगर। पट्टे की जमीन पर कब्जे से बेदखल किये जाने से आहत वृद्ध ने खुद को नुकीले हथियार से घायल कर लिया, जिसका उपचार चल रहा है। पट्टे की जमीन का एक हिस्सा जो पिच सड़क के किनारे है चेतई उस जमीन पर वर्षों से काबिज है। नई पैमाइश में उसे उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है। इसी से क्षुब्ध होकर उसने खुद को घायल कर लिया। रामकोला थाने के गांव देवरिया बाबू जोलहापट्टी निवासी सत्तन पुत्र सिंहासन वर्षों से खेल मैदान की जमीन में झोपड़ी डालकर गुजारा करते थे। खेल मैदान की जमीन जब पैमाइश हो गई तो उन्हें अपने पट्टे की जमीन पर जाने को निर्देश हुआ। इस नम्बर में सत्तन को दो डिसमिल पट्टा मिला है, जिसमें गोलू और चेतई को भी उतना ही पट्टा मिला है। इस नम्बर में चेतई सड़क के किनारे अपने पट्टे की जमीन मानकर वर्षों से काबिज है। चेतई का कहना है कि पूर्व के लेखपाल ने उन्हें उनका पट्टा सड़क के किनारे चिन्हित किया जिस पर वह मिट्टी भरवाकर काबिज हैं। चेतई का आरोप है कि वर्तमान लेखपाल दूसरे पक्ष को लाभ पहुंचाने की नियत से बाद में इस नम्बर में नम्बरिंग कर दिया है और उन्हें उनके कब्जे वाली जमीन से बेदखल करने चाहते हैं। जबकि पूर्व के लेखपाल ने जब पैमाइश की थी तब उस नम्बर में नम्बरिंग नहीं किया गया था। उनका कहना है कि पूर्व की पैमाइश से सभी तीनों लोग राजी थे तभी तो कब वह मिट्टी भरवाए तो किसी ने आपत्ति नहीं की। जबकि वर्तमान हल्का लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता का कहना है कि चेतई पूरे नम्बर पर कब्जा किये हुए हैं और वर्तमान नक्शे के अनुसार उनका पट्टा सड़क के किनारे की तरफ नही है।
असल मे सड़क के किनारे वाले पट्टाधारक को सड़क की खाली जमीन सहन के रूप में मिल जाएगी इसीलिए चेतई अपने कब्जे को छोड़ना नहीं चाहता है और सत्तन उसे हथियाना चाहता है। बुधवार को उसी पट्टे की जमीन का चिन्हांकन करने राजस्व टीम व पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंचे लक्ष्मीगंज चौकी के एसआई मुन्नीलाल का कहना है कि राजस्व टीम के सहयोग से सभी तीनों पट्टेदारों को उनकी जगह पैमाइश कर दे दी गई। जब सत्तन को बुलाया गया तो वह आने से मना कर दिया। अंत में वह दूर अपने घर से निकल और कोई नुकीला लोहा लेकर अपने पेट पर खुरच रहा था। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने खुद को चोटिल कर लिया। उसे घायलावस्था में रामकोला सीएचसी भेज गया वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में रामकोला एसओ एके गुप्ता का कहना है कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।