इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है गुड फ्राइडे
Maharajganj News - गुड फ्राइडे पर सिसवा के सेंट एंड्रयूज चर्च में ईसाई समुदाय ने प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। पादरी योहन्ना आदम ने प्रभु यीशु के सात वचनों को...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गुड फ्राइडे पर सिसवा में स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को श्रद्धा और आस्था के साथ याद करते हुए प्रार्थना सभा आयोजित हुई। प्रार्थना सभा में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। चर्च के पादरी योहन्ना आदम ने प्रभु यीशु के सात वचनों को सुनाया। कहा कि गुड फ्राइडे प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है। उन्होंने सप्रभु यीशु मसीह के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी। वहीं समुदाय के लोगों ने परमेश्वर यीशु के वचनों पर अमल करने का संकल्प लिया। सभा में आरबी दास, बिजेंद्र, राहुल राय, अखिलेश,महिमा आदम, शेरोन आदम, अमिता सिंह, निरुपमा सिंह, केशव पाल, जुली पाल, प्रतिभा सिंह, अरुण सिंह और विशाल सिंह सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।