बॉलीवुड के बड़े स्टार्स अक्सर अलग-अलग वजहों से फिल्मों को रिजेक्ट करते हैं। आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने को-स्टार्स की वजह से फिल्में रिजेक्ट कीं।
फिल्मी बीट के मुताबिक, रणबीर कपूर ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक फिल्म करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि सोनाक्षी उनसे बड़ी लगती हैं और दोनों की केमेस्ट्री फैंस को पसंद नहीं आएगी।
अमिताभ बच्चन ने एक बार एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो करीना कपूर के साथ काम नहीं करना चाहते थे। इसके बाद करीना कपूर को फिल्म से हटाया गया और रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया। फिल्म का नाम था ब्लैक।
बाजीराव मस्तानी के लिए संजय लीला भंसाली ने पहले कटरीना को फिल्म के लिए अप्रोच किया था। पर कटरीना ने रणवीर की वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था। वजह थी कि रणवीर उस वक्त इंडस्ट्री में नए थे और कटरीना रिस्क नहीं लेना चाहती थीं।
टाइगर जिंदा है के बाद कटरीना फिल्मों को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गई थीं। उन्हें आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ऑफर हुई थी जो उन्होंने रिजेक्ट कर दी थी क्योंकि उससे पहले आदित्य की कुछ फिल्में फ्लॉप हुई थीं।
ऐश्वर्या राय ने साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना को रिजेक्ट कर दिया था। उस वक्त ऐश्वर्या और अभिषेक की नई-नई शादी हुई थी और इस वजह से ही ऐश्वर्या ने पति अभिषेक के साथ फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।
बादशाहो में ऐश्वर्या राय को रोल ऑफर हुआ था, लेकिन फिल्म में इमरान हाशमी थे उस वजह से ऐश्वर्या ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक बताया था।
बाजीराव मस्तानी एक बार सलमान खान और ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी, लेकिन दोनों के ब्रेकअप की वजह से संजय लीला भंसाली का ये प्रोजेक्ट रुक गया था। बाद में, रणवीर और दीपिका के साथ संजय लीला भंसाली ने ये प्रोजेक्ट पूरा किया।