2 बजे होगा ब्लास्ट; इंदौर में PNB बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी में निकली अफवाह
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ब्रांच के परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो बाद में झूठी साबित हुई। धमकी मिलने से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ब्रांच के परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो बाद में झूठी साबित हुई। धमकी मिलने से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, बैंक अधिकारियों और पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई से यह सुनिश्चित हो गया कि कोई नुकसान नहीं हुआ। पीएनबी शाखा के आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि बैंक में बम लगाया गया है और दोपहर 2 बजे इसे रिमोट से ब्लास्ट किया जाएगा।
ईमेल में बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड का उपयोग करके धमकी की पुष्टि करने की भी चुनौती दी गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बताया। सुबह साढ़े नौ बजे ईमेल मिलने पर बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस कर्मियों के साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर विनोद दीक्षित और स्थानीय थाना प्रभारी भी बैंक पहुंचे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक परिसर में एक घंटे तक चली तलाशी के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। रीजनल एडिशनल पुलिस कमिश्नर विनोद दीक्षित ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, "शहर में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच को एक ईमेल भेजा गया जिसमें बताया गया था कि एक बम रखा गया है और धमकी देने वाला व्यक्ति दोपहर 2 बजे रिमोट के जरिए उसे ब्लास्ट कर देगा। गार्ड बैंक परिसर की गहनता से जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं।"
पीटीआई ने आगे बताया कि जांच पूरी होने के बाद बैंक कर्मचारियों ने बैंक में अपना काम फिर से शुरू कर दिया। ब्रांच मैनेजर ने इस घटना किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा, "मेरे पास मामले से संबंधित कोई जानकारी नहीं है, न ही मैं इस घटना पर टिप्पणी करने के लिए अधिकृत हूं।" दूसरी ओर साइबर सेल पुलिस अब धमकी भरे ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।