दही में जहर मिलाकर तीनों बच्चों को खिला दिया, प्रेमी से शादी करने के लिए महिला की करतूत
- Crime news: तेलंगाना में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए अपने बच्चों को दही के साथ जहर खिला दिया। पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले हुई इस घटना में महिला ने शक से बचने के लिए जहर की थोड़ी मात्रा खुद भी खा ली थी।

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को दही चावल में जहर मिलाकर खिला दिया और किसी को संदेह न हो इसलिए खुद भी थोड़ा जहर खा लिया। बाद में बच्चों के साथ उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी जान तो बच गई लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक संगारेड्डी में पिछले महीने हुई इस घटना की जांच लगातार जारी थी। आरोपी रजिता एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती है। जिस रात रजिता ने अपने तीनों बच्चों को जहर वाले दही चावल खिलाए उस रात उसका पति घर पर मौजूद नहीं था। तीनों बच्चों और मां पर जहर का असर देख पुलिस का पहला शक पति पर ही गया। क्योंकि परिवार में वही एकमात्र शख्स बचा था लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को उससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिली।
इंडिया टुड़े की रिपोर्ट के मुताबिक रजिता ने तीनों बच्चों की हत्या की योजना बड़ी ही सूझबूझ से साथ बनाई थी। पुलिस ने बताया कि स्कूल रियूनियन के दौरान रजिता अपने एक पूर्व क्लासमेट से मिली.. जहां से दोनों में बातचीत शुरू हो गई और फिर धीरे-धीरे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर शुरू हो गया। रजिता अपनी शादी से नाखुश थी और वह अपने प्रेमी के साथ एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी लेकिन उसके बच्चे ही उसके लिए सबसे बड़ी समस्या बन रहे थे.. उसे लग रहा था कि बच्चों के साथ वह घर छोड़कर नहीं जा सकती है।
इसलिए उसने योजना बनाकर दही चावल में जहर मिलाकर उसे बच्चों को खिला दिया। बच्चों ने इसे खा लिया जिसके बाद उनमें गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने लगे। अगली सुबह जब चेन्नया अपनी नाइट शिफ्ट खत्म करके वापस आया तब तक रजिता और और बच्चे बेहोश हो चुके थे। वह उन्हें उठाकर अस्पताल ले गया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।