डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा, देहरादून में बीमारी की रोकथाम-फ्री इलाज के लिए क्या तैयारी?
- अब तक 768 लोगों की डेंगू जांच की जा चुकी है। डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि वह दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे और उनकी एलाइजा रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें डेंगू से मौत दर्ज नहीं किया गया है।

देहरादून में डेंगू के केस लगातार आ रहे हैं। शुक्रवार को भी तीन मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक हरिद्वार और एक सहारनपुर का मरीज भी शामिल है। 12 डेंगू पीड़ितों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा नौ मरीज महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं।
सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि देहरादून के तीन अस्पतालों में चार मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें तीन की एलाइजा और एक के रैपिट टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक कुल 21 मरीज डेंगू से पीड़ित आ चुके हैं, इनमें 13 देहरादून के और आठ दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों के मरीज हैं। नौ डेंगू से स्वस्थ्य हो चुके हैं।
अब तक 768 लोगों की डेंगू जांच की जा चुकी है। डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि वह दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे और उनकी एलाइजा रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें डेंगू से मौत दर्ज नहीं किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेथ ऑडिट किया जा रहा है।
स्कूलों के लिए नहीं जारी हुई एडवाइजरी
डेंगू को लेकर स्कूलों को लेकर अलग से कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई हैं। स्कूलों में अभी हॉफ स्लीव में छात्र आ रहे हैं। आमतौर पर डेंगू के सीजन में पूरी बांह की ड्रेस पहनकर स्कूल आने के दिशा-निर्देश जारी किए जाते थे, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।
इंदिरेश अस्पताल में 50 बेड का डेंगू वार्ड आरक्षित
डेंगू की रोकथाम के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने 50 बेड का डेंगू वार्ड आरक्षित किया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डेंगू मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है। मेडिसिन विभाग के फिजीशियन डॉ. जसकरन बजाज को डेंगू नोडल अधिकारी बनाया है।
डेंगू की रोकथाम को फॉगिंग अभियान जारी
देहरादून। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को आर्यनगर, डोभालवाला, विजयनगर, किशननगर समेत विभिन्न वार्डों में डेंगू की रोकथाम को फॉगिंग अभियान चलाया गया। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि प्रतिदिन वार्डों में डबल शिफ्ट में अभियान चलाया जा रहा है। बड़ी मशीनों के अलावा छोटी मशीनों से भी फॉगिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।