ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर बनेंगे 6 अंडरपास, डिजाइन भी फाइनल; कहां-कहां होंगे स्टेशन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में छह अंडरपास बनाए जाने की तैयारी है। 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में जीएमडीए की तरफ से इस योजना को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में छह अंडरपास बनाए जाने की तैयारी है। 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इस योजना को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने करीब 28.5 किमी लंबाई के मेट्रो रूट की योजना बनाई है। इसके तहत 27 स्टेशन का निर्माण होना है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहला स्टेशन बनेगा। इस योजना के तहत पहले चरण में सेक्टर-नौ तक मेट्रो निर्माण को लेकर टेंडर आमंत्रित कर दिया है। इस टेंडर को 22 अप्रैल को खोला जाएगा। गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत हरियाणा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम की सड़कों पर छह अंडरपास प्रस्तावित किए थे। ये ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रहे हैं। जीएमडीए की योजना है कि मेट्रो निर्माण के साथ-साथ अंडरपास का निर्माण भी हो जाए। अंडरपास के निर्माण में करीब 550 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से यह अंडरपास तैयार किए जाएंगे।
इसलिए पड़ रही जरूरत
मेट्रो और अंडरपास का निर्माण एक साथ करने के पीछे तीन कारण हैं। मेट्रो और अंडरपास का पिलर एक होने के कारण निर्माण में खर्चा कम आएगा। यदि मेट्रो और अंडरपास का निर्माण अलग-अलग करते तो खर्चा बढ़ने के साथ सड़क पर दो पिलर खड़े होने से जमीन का और अधिग्रहण करना होगा। एक साथ निर्माण होने से आसपास सेक्टर के लोगों यातायात संबंधित परेशानियों का बार-बार सामना नहीं करना पड़ेगा।
डिजाइन तैयार हो चुका
बख्तावर चौक अंडरपास का जीएमआरएल ने डिजाइन तैयार कर लिया है। दूसरा अंडरपास रेलवे रोड चौक (सेक्टर-तीनए, चार और पांच चौक) पर बनाया जाएगा। तीसरा सेक्टर-तीन और पांच की मुख्य सड़क से शुरू होगा। चौथा कृष्णा चौक पर बनाया जाएगा, पांचवां अंडरपास रेजांगला चौक पर बनाया जाएगा। छठा अंडरपास सुशील ऐमा रोड पर उद्योग विहार की तरफ बनाया जाएगा।
यहां पर बनने हैं स्टेशन
5452 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-10, सेक्टर-37सी और डी, गांव बसई, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्स्टेंशन, पालम विहार आदि जगहों पर स्टेशन बनेंगे।