Good news for Noida Metro passengers, 12 parkings will start outside these stations in Greater Noida नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन 12 स्टेशनों के बाहर शुरू होंगी पार्किंग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for Noida Metro passengers, 12 parkings will start outside these stations in Greater Noida

नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन 12 स्टेशनों के बाहर शुरू होंगी पार्किंग

नोए़डा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के 12 स्टेशनों पर मई में पार्किंग शुरू होगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है। चार मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन 12 स्टेशनों के बाहर शुरू होंगी पार्किंग

नोए़डा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के 12 स्टेशनों पर मई में पार्किंग शुरू होगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है। चार मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है।

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं। इनमें से 16 स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने की योजना तैयार की गई थी। चार स्टेशनों के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है और 12 के लिए टेंडर जारी कर 6 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। कोई भी एजेंसी किसी एक पार्किंग या फिर सभी पार्किंग को लेने के लिए आवेदन कर सकती है। हर मेट्रो स्टेशन के लिए अलग से आवेदन करना होगा। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन का औसत टर्नओ‌वर 25 लाख वार्षिक मानते हुए इससे अधिक पर आवेदन करना होगा। मई में एजेंसी का चयन कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बाकी बचे पांच स्टेशनों पर काफी कम संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में संबंधित स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने की योजना नहीं है। कुछ दिन पहले ही सेक्टर-51, 142, अल्फा वन और 146 स्टेशन पर पार्किंग शुरू की गई है। इन जगह डिजिटल बूम बैरियर समेत अन्य चीजें लगाई हैं।

एंड्रायड बेस मोबाइल ऐप भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन जगह ऑटोमेटिक बैरियर के पास पहुंचने पर आने-जाने का समय नजर आएगा। लोग पार्किंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा नकद से भुगतान का विकल्प रहेगा।

सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर बहुमंजिला पार्किंग बनेगी

अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर धीरे-धीरे राइडरशिप बढ़ रही है। इसकी वजह से अन्य स्टेशनों पर भी पार्किंग की जरूरत होती जा रही है। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर ही वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग तैयार की जाएगी। यहां पर एक हजार से अधिक वाहन खड़ हो सकेंगे। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यहां पर पार्किंग बन जाने से मेट्रो स्टेशन के अलावा आसपास आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने में सहूलियत होगी।

इन स्टेशनों के लिए टेंडर निकाला

सेक्टर-76, 101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, 137, 143,144, 145, सेक्टर-147, सेक्टर 148, परी चौक और सेक्टर डेल्टा-1