uaresults nic in ubse uk gov in UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 today direct link here UBSE UK Board 10th 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल-इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित होगा, यहां मिलेगा लिंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़uaresults nic in ubse uk gov in UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 today direct link here

UBSE UK Board 10th 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल-इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित होगा, यहां मिलेगा लिंक

  • UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे से ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल-इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित होगा, यहां मिलेगा लिंक

UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित करेगी। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे से ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने शुक्रवार को बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थीं। आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं के लिए 1245 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। गुरुवार को बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया था कि हाईस्कूल में 113688 व इंटरमीडिएट में 109699 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे। दोनों ही कक्षाओं में 223387 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसके अलावा उत्तरपुस्तिकाओं के संकलन के लिए 39 केंद्र बनाए गए थे। 11 मार्च को परीक्षाएं समाप्त होते ही मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया था। परिषद के सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती शनिवार को 11 बजे रिजल्ट अपलोड करेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश में करीब 3500 के करीब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालय हैं। स्कूलों के पोर्टल पर भी रिजल्ट जारी होगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट
यूके बोर्ड रिजल्ट इस तरह चेक कर सकेंगे

1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें।

3: यहां 'Uttarakhand 10th Result 2025' या 'Uttarakhand 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।

4.अब अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।

5 आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें।

6: मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।