दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के रात एक इमारत ढह गई। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत ढह गई। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत ढही है। मलबे में दो दर्जन से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।
भरभराकर गिरी इमारत
मुस्तफाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शक्ति विहार इलाके में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एनडीआरएफ और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
आंधी की वजह से गिरी दीवार
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव आया। कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई। इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो तब घायल हो गए जब मधु विहार के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। आंधी की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार दीवार छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा था। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।