BJP leader Dilip Ghosh got marries with Rinku Madumdar at the age of 61 fulfilling his mother wish मां की ख्वाहिश की पूरी, 61 की उम्र में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी, West-bengal Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़BJP leader Dilip Ghosh got marries with Rinku Madumdar at the age of 61 fulfilling his mother wish

मां की ख्वाहिश की पूरी, 61 की उम्र में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी

  • बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने 61 साल की उम्र में शादी की। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार के साथ अपने घर पर बंगाली रीतिरिवाज के साथ सात फेरे लिए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
मां की ख्वाहिश की पूरी, 61 की उम्र में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी

पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता दिलीप घोष ने 61 की उम्र में रिंकु मजूमदार के साथ सादगी से शादी रचाई। शुक्रवार की शाम न्यू टाउन स्थित अपने फ्लैट में दिलीप ने बेहद निजी माहौल में सात फेरे लिए। उनकी शादी किसी भव्य मंडप में नहीं, बल्कि उनके घर के ही एक कोने में सजा। दुल्हन बनी रिंकु सजधज कर खुद दिलीप के घर पहुंचीं, जहां शाम के वक्त घरवालों और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं।

मां की ख्वाहिश पूरी की

शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए दिलीप घोष ने कहा, "मां की इच्छा थी कि मैं शादी करूं, ताकि जिंदगी की जिम्मेदारियां बेहतर ढंग से निभा सकूं।" उन्होंने यह भी साफ किया कि शादी के बावजूद वो राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं और पार्टी के काम में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे।

rinku majumdar

रिंकु बनीं दिलीप की हमसफर

नवविवाहिता रिंकु मजूमदार भी खुद बीजेपी कार्यकर्ता हैं और उन्होंने भी साफ कर दिया कि वो अपने पति के साथ राजनीति में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी। उनके अनुसार, "पार्टी जिस रूप में दिलीप को देखना चाहती है, उस रूप में जरूर देखेगी। मैं उसका पूरा साथ दूंगी।"

dilip ghosh wedding pics

शादी में दिखी बंगाली परंपरा की खूबसूरती

दिलीप घोष सफेद धोती, पांजाबी और बंगाली पारंपरिक सेहरे में शादी की रस्मों को अदा किया। वहीं रिंकु ने लाल बंगाली साड़ी, माथे पर शोलार मुकुट और छोटी लाल बिंदी के साथ परंपरागत दुल्हन का रूप धारण किया। शादी पूरी तरह निजी रखी गई। न कोई हाईप्रोफाइल नेता मौजूद था और न कोई भारी दावत। रिपोर्ट की मानें तो खाने में पारंपरिका बंगाली खाना परोसा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।