गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को किया गया याद
हरनौत के संत जोसेफ चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए क्षमा याचना की। पादरी जोश चिराकल ने बताया कि यह दिन मानवता के...

हरनौत, निज संवाददाता। गुड फ्राइडे पर हरनौत बाजार स्थित संत जोसेफ चर्च में शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान चर्च में एकत्रित हुए ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के सात वचनों को सुना और उनके बलिदान को याद करते हुए अपराधियों और पापियों के लिए क्षमा याचना की। पादरी जोश चिराकल ने बताया कि गुड फ्राइडे वही दिन है, जब प्रभु यीशु ने मानवता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। यह शुक्रवार ही था जब उन्हें सूली पर चढ़ाया गया और तीसरे दिन पुनर्जीवित होकर उन्होंने मानवता के लिए आशा का संदेश दिया। प्रार्थना सभा के दौरान मौजूद लोगों ने प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलने, प्रेम, क्षमा और सेवा का भाव अपनाने का संकल्प लिया। मौके पर फादर आशीत लाकड़ा, फादर जोस कलूपुरा, दीपा, जोशफिन, राजेंद्र, रंजीत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।