Vande Bharat: लो आ गई खुशखबरी! इस रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत; जानें डिटेल्स
- Vande Bharat: केरल में देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चल सकती है। हालांकि, अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी शुरुआत की जा सकती है। इसके अलावा कई अन्य रूटों पर भी ट्रेन चल सकती है।

Sleeper Vande Bharat: देशभर में इन दिनों चेयर कार वाली वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अब स्लीपर वंदे भारत को लेकर खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत भी रेलवे ट्रैक पर दौड़ती मिलेगी। लॉन्चिंग के बाद केरल को पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। यह ट्रेन केरल के तिरुवनंतपुरम से मंगलुरु के बीच चलेगी। जहां चेयर कार के जरिए यात्री बैठकर सफर करते थे, अब स्लीपर ट्रेन के जरिए आराम से सोते हुए यात्रा कर सकेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, तिरुवनंतपुरम-मंगलुरु रूट के साथ-साथ कई अन्य रूटों पर भी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है। सरकार तिरुवनंतपुरम-बेंगलुरु और कन्याकुमारी-श्रीनगर जैसे नए रूटों पर भी इसे चलाने की प्लानिंग कर रही है। यानी कि जल्द ही दक्षिण को कई स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें मिल सकती हैं, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
इन ट्रेनों को डिजाइन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने किया है, जबकि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने इसके निर्माण का नेतृत्व किया है। यह 16 कोच वाली एसी ट्रेन होगी, जिसमें 1128 पैसेंजर्स एक बार में यात्रा कर सकेंगे। माना जा रहा है ये ट्रेन ऐसे रूट पर चलेगी, जिन रूट पर कम से कम सात-आठ घंटे या फिर पूरी रात का समय लगेगा, ताकि यात्री आराम से सोते हुए अपनी यात्रा कर सकेगा और सुबह गंतव्य तक पहुंच जाएगा।
श्रीनगर वंदे भारत की लॉन्चिंग टली
इस बीच जम्मू के कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग टल गई है। दरअसल, 19 अप्रैल को पीएम मोदी को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन प्रतिकूल मौसम के चलते प्रधानमंत्री का यह दौरा टल गया। अब जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल परियोजना (यूएसबीआरएल) के उद्घाटन का कार्यक्रम भी खराब मौसम के कारण स्थगित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 19 अप्रैल को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलपुल और अंजी खड्ड रेलपुल का उद्घाटन तथा श्री माता वैष्णोंदेवी कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के विशेष कश्मीर संस्करण को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करने का कार्यक्रम था। इसके लिए प्रधानमंत्री का चिनाब रेलपुल और फिर अंजी खड्ड पुल पर जाने का कार्यक्रम बना था तथा इसके लिए दो हैलीपैड बनाये गये थे। सूत्रों ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम की नई तिथि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई की शुरुआत में तय किए जाने की संभावना है।