दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार, 18 अप्रैल को शहनाइयों की गूंज सुनाई दी। उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन के साथ सात फेरे लिए।
शादी की रस्में दिल्ली के मशहूर कपूरथला हाउस में हुईं, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है जिसमें अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता, बेटे पुलकित, बेटी हर्षिता और दामाद संभव के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे एक दिन पहले गुरुवार की रात को हर्षिता और संभव की सगाई दिल्ली के शांगरी-ला होटल में हुई थी। यह एक प्राइवेट फंक्शन था जिसमें भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल हुए थे।
हर्षिता केजरीवाल पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रही हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अपने विभाग में तीसरी रैंक हासिल की। पढ़ाई पूरी करने से पहले ही उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिलने लगे थे। 2018 में ग्रेजुएशन के बाद हर्षिता ने बॉस्टन कंस्लटिंग ग्रुप में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम शुरू किया।