रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जेवर की टीम ने बाजी मारी
दनकौर, संवाददाता। गिरधरपुर गांव स्कॉलर व्यू पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता

दनकौर, संवाददाता। गिरधरपुर गांव स्कॉलर व्यू पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत कई जगहों के करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बाद में विजेता और उपविजेता टीमों को आयोजकों द्वारा इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्रवीण भाटी ने बताया कि उनके स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में कई जिलों के 7 स्कूल और एक स्टेडियम की खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखाया। इस प्रतियोगिता में रेडिसन दा स्कूल जेवर की टीम पहले स्थान, शांति इंटरनैशनल स्कूल नोएडा की दूसरे और सम्राट स्केटिंग स्टेडियम बुलंदशहर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।