परीक्षा से पहले बढ़ गए विश्वविद्यालय में परीक्षार्थी
Agra News - डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। छात्रों की संख्या 2.95 लाख से बढ़कर 3.36 लाख हो गई है। परीक्षा में बीए, बीएससी और एमए जैसे पाठ्यक्रम शामिल...

-डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की होनी हैं सम सेमेस्टर परीक्षा -सम सेमेस्टर परीक्षा में अभी तक छात्रों की संख्या थी 2.95 लाख से अधिक
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की सेमेस्टर परीक्षा दो दिन बाद शुरू हो रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय में हजारों छात्र बढ़ गए हैं। क्योंकि परीक्षा फॉर्म भरवाने के दौरान तक छात्रों की संख्या 2.95 लाख थी, लेकिन अब परीक्षा में शामिल होने के बाद 3.36 लाख हो गयी है।
बता दें कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षा कराने जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संचालित बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या ने सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में 2.79 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। विवि की ओर से पिछले दिनों तक सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाए गए। परीक्षा फॉर्म भरवाने के दौरान विवि की ओर से छात्रों की संख्या 2.95 लाख से अधिक होने का दावा किया गया, लेकिन अब यह संख्या बदल गयी है। अब विवि की ओर से 3.36 लाख छात्रों की परीक्षा कराने का दावा किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह छात्र री-एग्जाम के होंगे। हालांकि विवि की ओर से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार 3.36 लाख सम सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। परीक्षा में री-एग्जाम के छात्र भी शामिल होंगे।
परीक्षा केन्द्र बने, सार्वजनिक नहीं हुए
विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केन्द्र बनाने का दावा किया गया है। परीक्षा के लिए 29 नोडल केन्द्र और 268 परीक्षा केन्द्र बनाने का दावा विवि की ओर से किया गया है, लेकिन विश्वविद्यालय ने पिछले सेमेस्टर परीक्षा की ही तरह इस बार भी केन्द्रों को सार्वजनिक नहीं किया हैं। ऐसे में केन्द्रों की जानकारी परीक्षा में शामिल होने वाले कॉलेजों को ही नहीं है।
ओएमआर शीट पर होगी स्नातक की परीक्षा
विवि बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं ओएमआर पर होंगी। दो घंटे की परीक्षा में छात्रों को 60 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। वहीं, एमए, एमएससी और एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा लिखित होगी। 21 अप्रैल से सुबह सात से नौ बजे, दूसरी पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और तीसरी पाली में दोपहर एक से तीन बजे परीक्षा होगी। 20 मई तक तीन पालियों में स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।