कब्जा हटाने की सूचना पर जुटे ग्रामीण
Amroha News - हसनपुर। राजस्व टीम ने तहसील क्षेत्र के गांव बिजौरा में चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाया। मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के चलते व

राजस्व टीम ने तहसील क्षेत्र के गांव बिजौरा में चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाया। मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध की हिम्मत नहीं पड़ी। एसडीएम ने बताया कि एक ग्रामीण ने चक मार्ग पर कब्जा कर फसल बो रखी थी। कई किसानों ने शिकायत दर्ज कराते हुए चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। संबंधित कब्जा धारक को चेतावनी दी गई लेकिन, उसने कोई तवज्जो नहीं दी। जिसके बाद बुधवार शाम तहसील मुख्यालय से पहुंची टीम ने ट्रैक्टर से फसल की जुताई कर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। एसडीएम विभा श्रीवास्तव बताया कि तहसील क्षेत्र में अब तक दर्जनभर से अधिक अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। कब्जा धारकों को हिदायत दी गई है कि दोबारा कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।