बोले मुजफ्फरनगर....आपने बोला तो हुकूमत ने सुना
Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर....आपने बोला तो हुकूमत ने सुना
हिन्दुस्तान का कॉलम ...बोले मुजफ्फरनगर ने गत 10 जनवरी से अब तक 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इन 100 दिनों में यहां की तमाम कम्युनिटी से जुड़े लोगों के अलावा व्यापारियों, युवाओं, विद्यार्थियों, सीनियर सिटीजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, योग से जुड़े चार्य, आउट सोर्सिंग कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले कामगार, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नर्सिंग स्टाफ ने अपनी समस्याएं रखीं। एक मंच पर एकत्र होकर अपनी समस्याओं पर चर्चा की। हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरनगर कॉलम में इन सबकी आवाज बनकर उनकी तमाम समस्याओं को हुक्मरानों तक पहुंचाने का काम किया। इसका नतीजा भी निकला। यहां पर राज्यमंत्री से लेकर चेयरपर्सन, डीएम, एडीएम, एसडीएम , ईओ से लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों ने बोले मुजफ्फरनगर कालम में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लिया। या यूं कहिए कि सीधे तौर पर कहा जाए तो हूकुमत ने सुना।
----------------
बोले मुजफ्फरनगर के तहत अब तक खासतौर से शिवचौक का सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ। फैंसी लाइटें लगनी शुरू हो गई। पालिका बाजार का मरम्मत कार्य करवाया गया। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कोच की नियुक्ति हुई। इसका सीधा लाभ स्टेडियम में विभिन्न खेलों का प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को मिला। शासन से स्टेडियम में निर्माण कार्य के लिए 8.25 करोड़ की धनराशि भी मंजूर की है। श्रम विभाग में 20 हजार श्रमिकों का पंजीकरण हुआ। नया गांव में विद्युत विभाग ने जर्जर तार बदले। इसके अलावा अंसारी रोड का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इससे व्यापारी सहित 32 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
------------------------------------------------------------------
1. शिवचौक का कराया जा रहा सौंन्दर्यीकरण, फैंसी लाइटें लगनी शुरू
गत 10 जनवरी को हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरनगर की शुरूआत शहर की दिल को चाहिए विकास की ऑक्सीजन शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसका असर साफ देखने को मिला। डीएम उमेश मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका प्रशासन को शिव चौक का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस क्रम में नगर पालिका की ईओ ईओ डा. प्रज्ञा सिंह, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह ने शिव चौक और पालिका बाजार का 15 जनवरी को निरीक्षण किया था। उसके बाद जहां शिव चौक पर सौन्दर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया वहीं अब पथ प्रकाश एवं सौन्दर्यीकरण के लिए फैंसी लाईटें लगनी शुरू हो गई। शिवचौक के सौन्दर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च होना प्रस्तावित है। पालिका बाजार में मरम्मत कार्य भी कराया गया।
-----
2. काली नदी के सौंदर्यकरण को लेकर बनाई जा रही कार्ययोजना
बोले मुजफ्फरनगर कॉलम के तहत लगातार दूषित हो रही काली नदी और फैल रही गंदगी की समस्या को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में गत 12 मार्च को ‘काली नदी में प्रदूषण का जहर नलों से निकल रहा काला पानी शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। वही शहर के शामली रोड पर स्थित काली नदी के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। लगातार बढ़ रहे जल प्रदूषण के कारण काली नदी का अस्तित्व खतरें में पड़ रहा है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने काली नदी क्षेत्र का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 20 लाख की लागत से काली नदी व मोतीझील का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, जिसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मोती झील का निरीक्षण किया। मोती झील के जीर्णोद्धार और सुंदर बनाने की पहल भी शुरू कर दी गई।
-----
3. राज्यमंत्री कपिलदेव ने लिया लद्दावाला-ब्रह्मपुरी की समस्याओं का जायजा
नगर पालिका के वार्ड 20 व 26 की समस्या को हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरनगर कॉलम में प्रमुखता से उठाया है। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका प्रशासन को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही टूटी सड़कें जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि आपके प्रिय सामाचार पत्र हिन्दुस्तान ने गत 12 जनवरी को ‘दो नालों के बीच डूबा मोहल्ला लद्दावाला और 14 फरवरी को ‘32 हजार की आबादी जलभराव से परेशान शीर्षक से बोले मुजफ्फरनगर के तहत विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रकाशित किया गया था। जिसका संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप,नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ लद्दावाला व ब्रह्मपुरी घास मंडी का औचक निरिक्षण किया और लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं।
---
4. अंसारी रोड पहुंचीं चेयरपर्सन, सड़कों का कराया जाएगा चौड़ीकरण
नगर पालिका के वार्ड 26 की समस्या को हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरनगर कॉलम में प्रमुखता से उठाया है। जिस पर नगर पालिका चेयरमैन ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका प्रशासन के साथ अंसारी रोड का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही टूटी सड़कों के गड्ढे और खराब स्ट्रीट लाइटें बदलने के निर्देश दिए हैं। आपके प्रिय सामाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान ने 14 फरवरी को ‘32 हजार की आबादी जलभराव से परेशान शीर्षक से बोले मुजफ्फरनगर के तहत विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसका संज्ञान लेकर नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप व ईओ प्रज्ञा सिंह ने पालिका प्रशासन के साथ अंसारी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों का चौड़ीकरण कराने के लिए निर्देश दिए। बताया जाता है कि सड़क चौड़ीकरण पर करीब 60 लाख से लेकर करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
----
5. राजकीय जिला पुस्तकालय में तैयार किया पुस्तकों का ऑनलाइन डाटा
मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक स्थित जिला राजकीय पुस्तकालय की समस्या को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरनगर कॉलम में 2 अप्रेल को प्रमुखता के साथ उठाया था। जिस पर राजकीय जिला पुस्तकालय के अधीक्षक डॉक्टर रणवीर सिंह ने संज्ञान लेते पुस्तकालय कर्मचारियों को किताबों का ऑनलाइन डाटा तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद पुस्तकालय कर्मचारियों द्वारा किताबों का ऑनलाइन डाटा तैयार किया गया। जिसका हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। वही वाटर कूलर लगने से बढ़ती गर्मी के कारण पुस्तकालय में पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।