रानेश्वर प्रखंड के विभिन्न गांव में किया जा रहा है सामाजिक अंकेक्षण
रानेश्वर के विभिन्न गांवों में सर्वजन पेंशन का सामाजिक अंकेक्षण चल रहा है। कुमीरदहा पंचायत में एक लाभुक संध्या रानी गोराई ने दो पेंशन योजनाओं का लाभ लिया। उनके पति की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन मिल...

रानेश्वर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में इन दिनों सर्वजन पेंशन प्राप्त करने वाले लाभुक का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है। अंकेक्षण के दौरान कुमीरदहा पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि इस पंचायत के एक लाभुक द्वारा सरकार की दो पेंशन योजना की लाभ लिया जा रहा है। लाभुक संध्या रानी गोराई पारिवारिक पेंशन योजना के साथ साथ राज्य वृद्धवस्था पेंशन योजना की भी लाभ ले रही है। पंचायत सचिव के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि संध्या रानी की पति स्व निमाई सुंदर गोराई पथ प्रमंडल विभाग में कार्यरत थे। पति के मृत्यू के बाद से ही उसे पारिवारिक पेंशन मिल रही है। इस संदर्भ में लाभुक से पूछताछ की गई तो उनके पुत्र ने बताया कि जानकरी नहीं रहने के कारण दोनों योजना की लाभ ली ज रही थी। राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की लाभ 25 महीना में 25 हजार रुपया लिया गया है। पैसा वापस करने की बात करने से लाभुक अपने बैंक खाता में 25 हजार रुपया जमा कर दी गई। और पैसा वापस लेने के लिए सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।