खेल : फुटबॉल - सुपर कप मैच में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी
सुपर कप मैच में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी भुवनेश्वर। पहलगाम आतंकी हमले के

सुपर कप मैच में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी भुवनेश्वर। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए बेंगलुरु एफसी और इंटर काशी के खिलाड़ियों ने बुधवार को सुपर कप फुटबॉल मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले। पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें अधिकतर पर्यटक थे। दोनों टीमों के खिलाड़ी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। मैच शुरू होने से ठीक पहले खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और कलिंगा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने दिवंगत आत्माओं की याद में एक मिनट का मौन रखा। बेंगलुरु एफसी और भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने आतंकवादियों के 'कायराना' कृत्य की निंदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।