अवैध कोयला से संचालित हो रहा है ईट भट्ठा का कारोबार
बगोदर क्षेत्र में ईट भट्ठों का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जहाँ अवैध कोयले का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नए भट्ठों का निर्माण हो रहा है और ईटों की बिक्री भी हो रही है। अवैध...

बगोदर। बगोदर और आसपास के क्षेत्रों में कोयला का खदान नहीं है। बावजूद इसके बगोदर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ईट भट्ठा का संचालन बड़े पैमाने पर चल रहा है। ईट भट्ठा का संचालन में अवैध कोयला को खपाया जाता है। सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में इन दिनों ईट भट्ठे तैयार किए जा रहे हैं जबकि कुछ भट्ठे में ईट तैयार होकर ईटों की बिक्री भी की जा रही है। ईट भट्ठे में ईटों को पकाने यानी तैयार करने के लिए कोयला की जरूरत पड़ती है। बताया जाता है कि इसके लिए भट्ठा के संचालकों के द्वारा अवैध कोयला का इस्तेमाल किया जाता है। बोकारो जिले के बंद पड़े कोयला खदानों से अवैध रूप से खनन कर धंधेबाजों के द्वारा कोयला की बिक्री की जाती है और फिर कोयला तस्करों के द्वारा उसे खरीदा जाता है और बाइक से ढोकर उस कोयला को ईट भट्ठियों तक पहुंचाया जाता है। फिर ईट तैयार करने में उस अवैध कोयले की खपत की जाती है। बताया जाता है कि बाइक से होने वाले कोयला का अवैध कारोबारियों का पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसके अलावा बाइक से कोयला डंप कर उसे बिहार भी भेजने का कारोबार बीच - बीच में संचालित होता रहता है। पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा भी होता रहता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा अवैध कोयला के कारोबार में छापेमारी तब की जाती है जब उनकी जानकारी में कारोबार होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।