Delhi travel agencies say 90 percent tour bookings for Kashmir cancelled after Pahalgam terror attack 90% बुकिंग हुई रद्द; दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी वालों ने बताया पहलगाम हमले के बाद क्या कह रहे हैं लोग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi travel agencies say 90 percent tour bookings for Kashmir cancelled after Pahalgam terror attack

90% बुकिंग हुई रद्द; दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी वालों ने बताया पहलगाम हमले के बाद क्या कह रहे हैं लोग

दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों ने बताया कि कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं जबकि कुछ पर्यटक अब अपनी योजना में बदलाव करते हुए कश्मीर की बजाय किसी और टूरिस्ट प्लेस को जाने को लेकर बात कर रहे हैं।

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
90% बुकिंग हुई रद्द; दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी वालों ने बताया पहलगाम हमले के बाद क्या कह रहे हैं लोग

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के साइड इफेक्ट अब दिखाई देने लगे हैं और लोगों ने अब वहां जाने के लिए करवाई अपनी बुकिंग्स को रद्द कराना शुरू कर दिया है। दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द करा दी गई हैं।

कुशा ट्रैवल्स के मालिक देव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'कुछ परिवारों ने हमसे बुकिंग कराईं थीं। बस और फ्लाइट टिकट से लेकर होटल तक, सब कुछ पहले से बुक था। लेकिन जैसे ही आतंकी हमले की खबर आई, हमें बुकिंग रद्द करने के लिए फोन आने लगे।' उन्होंने बताया कि गुलमर्ग, हजान घाटी और ट्यूलिप गार्डन जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल सबसे ज्यादा पंसद और बुक किए जाने वाले स्थलों में से थे।

कनॉट प्लेस के ‘आउटर सर्कल’ के शंकर मार्केट में स्थित स्वान ट्रैवलर्स नाम की एक कंपनी के मालिक गौरव राठी ने बताया कि लगभग 25 लोगों ने उनसे जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश पर्यटकों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी और अब वे बुकिंग रद्द करने का अनुरोध कर रहे हैं।

दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों ने बताया कि कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं जबकि कुछ पर्यटक अब अपनी योजना में बदलाव करते हुए कश्मीर की बजाय किसी और टूरिस्ट प्लेस को जाने को लेकर बात कर रहे हैं।

‘गुड गाइड टूर्स एंड ट्रैवल्स’ के ट्रैवल एजेंट कार्तिक वर्मा ने बताया, 'इस महीने (अप्रैल) और अगले महीने (मई) के लिए हमारे पास कश्मीर की 20 से ज्यादा बुकिंग थीं लेकिन उनमें से लगभग सभी अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई हैं।' उन्होंने बताया, 'लोग रुपए वापस मांग रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वे अपने प्रियजनों को ऐसी जगह ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, जहां से उनके वापस न लौटने की संभावना है।'

वर्मा ने बताया चूंकि कुछ बुकिंग, खासतौर पर उड़ानों और होटलों के रुपए वापस नहीं किए जाते हैं इसलिए टूर एजेंसियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के इस मौसम में लोग सुकून पाने के लिए सबसे ज्यादा कश्मीर जाना पसंद करते हैं।

‘स्वास्तिक ट्रैवल्स’ नाम की एक अन्य ट्रैवल कंपनी ने बताया कि कश्मीर न केवल दिल्लीवासियों की पहली पसंद है बल्कि दिल्ली आने वाले पर्यटकों के बीच भी बहुत लोकप्रिय है, जिनमें से कई घाटी की यात्रा की योजना बनाते हैं।

एजेंसी के मालिक ने बताया, 'केवल दिल्ली के लोग ही अपनी योजनाएं रद्द नहीं कर रहे बल्कि राजधानी में पहले से मौजूद पर्यटक भी कश्मीर की अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं, भले ही इस गर्मी में होटल के किराए बहुत अधिक हैं। लोग पैसों की परवाह किए बिना यात्रा रद्द कर रहे हैं।'

कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार को करीब तीन बजे हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश देशभर से वहां घूमने गए पर्यटक हैं। पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं।

पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक रमणीय विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है।