पहलगाम में हिन्दुओं की नृशंस हत्या पर अधिवक्ताओं में रोष
Muzaffar-nagar News - पहलगाम में हिन्दुओं की नृशंस हत्या पर अधिवक्ताओं में रोष

बुधवार को कचहरी प्रांगण स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसो. व सिविल बार एसो. की एक संयुक्त शोकसभा फैन्थम हॉल में आयोजित की गई, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ठा. कुंवरपाल सिंह व सिविल बार एसो. के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव चन्द्रवीर सिंह निर्वाल तथा राज सिंह रावत के संचालन में आयोजित शोकसभा में महासिचव चन्द्रवीर निर्वाल ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा वहां गए सैलानियों पर गोलियां बरसाकर मारे जाने से पूरा अधिवक्ता समाज शोकसंतप्त है। सभी अधिवक्तागण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह तथा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कुंवरपाल सिंह ने कहा कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। फैन्थम हॉल में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
----
लोहिया बाजार की ऐतिहासिक हौज वाली मस्जिद में स्थापित शाह इस्लामिक लाइब्रेरी में सर्व समाज व व्यापार मंडल के लोगों ने एकत्रित होकर पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद लोगों को मोमबती जलाकर व दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मांग रखी कि सरकार शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपयों से व गंभीर घायलों को 50-50 लाख व सामान्य घायलों को 25-25 लाख की मदद करें। इस मौके पर सपा नेता गौरव जैन ने कहा कि इस हमले में जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाना चाहिये। श्रद्धांजलि सभा में कारी मोहम्मद खालिद, बशीर कासमी, सतीश शर्मा, महबूब आलम अंसारी एड., मास्टर अख्तर खान, नसीम अंसारी, हरिमोहन मित्तल, बिजेंद्र गोयल,अश्वनी जैन, सिद्धांत जैन, सीमित जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।