आग से गेहूं की फसल जली, तहसील की झाड़ियों में लगी आग
Shravasti News - श्रावस्ती के इकौना में दो स्थानों पर आग लगने से पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई। बिजली की लाइन में स्पार्किंग से खेत में आग लगी। दूसरी घटना में तहसील परिसर के पीछे झाड़ियों में आग लगी, जिससे हड़कंप मच...

श्रावस्ती, इकौना, संवाददाता। दो स्थानों पर आग लगने से गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इसी के साथ इकौना तहसील के पीछे झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। तहसील भिनगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर चोरवाभारी के मजरा बड़की मूर्तिहा निवासी रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने अपना खेत मंगलेश्वर प्रसाद यादव को बटाई पर दे रखा था। खेत में ऊपर से 11 हजार बिजली लाइन निकली है। बुधवार दोपहर में बिजली लाइन में स्पार्किंग होने से निकली चिन्गारी से खेत में आग लग गई। इससे पांच बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बुझाया। बुधवार दोपहर में इकौना तहसील परिसर चहारदीवारी में न्यायालय भवन के पीछे निकट झाड़ियों में अचानक आग लग गयी। जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड वाहन दस्ते ने तुरंत पहुंच कर आग पर पानी डालकर काबू पा लिया । जिससे आग फैलने नहीं पायी। आग लगने का कारण अज्ञात है। अधिवक्ताओं ने बताया कि किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट का अंश झाड़ियों में फेंक दिया। जिससे सूखी पत्तियों में आग लग गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।