Community Efforts in Ulung Village Lead to Successful Construction of Check Dams for Water Conservation रनिया के उलूंग गांव में ग्रामीणों और कर्मियों ने श्रमदान कर बनाए दो बोरीबांध, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCommunity Efforts in Ulung Village Lead to Successful Construction of Check Dams for Water Conservation

रनिया के उलूंग गांव में ग्रामीणों और कर्मियों ने श्रमदान कर बनाए दो बोरीबांध

खूंटी के उलूंग गांव में उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर जल संरक्षण के लिए श्रमदान से दो बोरीबांध बनाए गए। बीडीओ प्रशांत डांग और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने भी भाग लिया। यह पहल वर्षा जल संचयन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
रनिया के उलूंग गांव में ग्रामीणों और कर्मियों ने श्रमदान कर बनाए दो बोरीबांध

खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर  रनिया प्रखंड अंतर्गत उलूंग गांव में जल संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर श्रमदान से दो बोरीबांध का निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ बीडीओ प्रशांत डांग समेत प्रखंड कार्यालय रनिया के कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उलुंग गांव में सामूहिक प्रयास से दो बोरीबांधों का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया, जो आने वाले समय में वर्षा जल के संचयन और कृषि कार्यों में सहायक सिद्ध होंगे। बोरीबांध निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस पहल से स्थानीय लोगों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। यह पहल जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी और प्रशासनिक समन्वय का एक सशक्त उदाहरण है, जो आने वाले दिनों में अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। साथ ही सामूहिक प्रयास से अन्य गांव में भी आवश्यकता अनुसार बोरीबांध का निर्माण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।