Thieves Steal Handbags from Women in Kashi Pur Police Initiate Search उचक्के महिलाओं के पर्स छीन कर हुए फरार, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsThieves Steal Handbags from Women in Kashi Pur Police Initiate Search

उचक्के महिलाओं के पर्स छीन कर हुए फरार

काशीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में उचक्कों ने महिलाओं के पर्स छीन लिए। पहली घटना में, एक महिला का पर्स हनुमान मंदिर के पास छीना गया, जबकि दूसरी घटना में एक युवक ने अपनी मंगेतर का पर्स कुंडा टोल प्लाजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 23 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
उचक्के महिलाओं के पर्स छीन कर हुए फरार

काशीपुर संवाददाता। दो अलग-अलग स्थान पर उचक्के महिलाओं के पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। हेमपुर डिपो चांदपुर कॉलोनी निवासी जावेद हुसैन ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 22 अप्रैल की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसकी पत्नी शहनाज महेशपुरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से नई सब्जी मंडी की ओर पैदल जा रही थी। इस दौरान पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आया और उनकी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया।पर्स में आधार कार्ड, 500 रुपये, कान की सोने की दो छोटी बाली तथा एक नोज पिन सोने की थी। उधर, मोहल्ला अल्ली खां निवासी शानू अली ने कुंडा थाना पुलिस में तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 22 अप्रैल को वह अपनी मंगेतर के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान कुंडा टोल प्लाजा से पहले हल्दुआ कट के पास एक बाइक सवार युवक उसकी मंगेतर का पर्स छीनकर भाग गया। पर्स में आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग का आईकार्ड, पांच सौ रुपये और बैंक पासबुक रखी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उच्चकों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।