एमबीपीजी कॉलेज में पुस्तक लगा मेला
हल्द्वानी में विश्व पुस्तक दिवस पर एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत पुस्तक मेला आयोजित किया गया। इसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।...
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व पुस्तक दिवस पर एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत पुस्तक मेला लगाया गया। इसमें दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्विज, स्टोरी टेलिंग, स्ट्रीट प्ले, निबंध प्रतियोगिता और पैनल डिस्कशन में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी ने आगामी निर्वाचन में मतदान सहभागिता बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अविचल प्रकाशन और अंकित प्रकाशन की ओर से पुस्तक मेला भी लगाया गया। मुख्य अतिथि एडीएम विवेक राय, सीईओ गोविंद राम जयसवाल, प्राचार्य प्रो.एनएस बनकोटी रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रो. प्रभा पंत, प्रो. दीपा गोबाड़ी, डॉ.गजेंद्र बटोही, दामोदर जोशी, पुष्प लता जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, राकेश वर्मा, रश्मि पांडे, मीनाक्षी कीर्ति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।