पुलिसिंग में सुधार लाओ या कार्रवाई के लिए तैयार रहो: एसएसपी
क्राइम समीक्षा बैठक - पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में क्राइम समीक्षा बैठक हुई - पर्यटन सीजन में पुलिस की तैयारी के साथ ही अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा
नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण, गुमशुदा नाबालिगों की बरामदगी और पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था सुधारने समेत कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिसिंग में सुधार लाएं, कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी। गोष्ठी की शुरुआत अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मेलन से हुई। इसमें एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने गुमशुदा नाबालिग बच्चों की बरामदगी के प्रयासों को गंभीरता से लेने को कहा। प्रत्येक थाने से वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। लंबित वारंट और गैर-जमानती वारंट की तामील में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई। ऑपरेशन सैनिटाइज के तहत बिना सत्यापन और अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने को सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने, सतर्कता बरतने और सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। पर्यटन सीजन में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी को लेकर सतर्कता बरतने और होटल मालिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखने और धार्मिक व सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडेय, निरीक्षक एलआईयू जितेंद्र कुमार उप्रेती, आरआई राजकुमार बिष्ट समेत सभी थाना, चौकी, शाखा, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।