District Magistrate Conducts Surprise Inspection at Collectorate Offices in Varanasi खतौनी की नकल समय से जारी न करने एसीएम से जवाब तलब , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDistrict Magistrate Conducts Surprise Inspection at Collectorate Offices in Varanasi

खतौनी की नकल समय से जारी न करने एसीएम से जवाब तलब

Varanasi News - जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने वाराणसी के कलक्ट्रेट कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने गंदगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 23 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
खतौनी की नकल समय से जारी न करने एसीएम से जवाब तलब

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं परखीं और प्रभारी अधिकारियों और पटल सहायकों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान खतौनी की नकल समय से जारी न करने और रजिस्टर में सीरियल संख्या से आवेदन दर्ज न करने पर प्रभारी अधिकारी एसीएम (द्वितीय) और पटल सहायक जवाब तलब किया।

सर्वप्रथम उन्होंने कलक्ट्रेट कार्यालय के चैम्बर में बैठकर जनता की समस्याएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान का निर्देश दिया। न्यायिक और राजस्व रिकार्ड कक्ष, संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूलेख और अभिलेखागार सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयों का अवलोकन किया।

इस दौरान डीएम ने पत्रावलियों के पुराने बस्ते बदलने, उनके उचित रखरखाव के निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण कर डीडी प्रोबेशन को कार्यालय और शौचालय की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट परिसर के शौचालय की गंदगी देख नाराजगी जताई और नाजिर को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारी और पटल सहायक को समय से अपने कार्यालय में पहुंचकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन बिपिन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।